Advertisement

बुलंदशहर: स्कूल के गेट में ताला लगाकर चले गए टीचर, क्लासरूम में थी छात्रा, सात शिक्षक सस्पेंड

बुलंदशहर में दूसरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल स्टाफ क्लास में बंदकर घर चला गया. बच्ची दो घंटे तक भूखी-प्यासी क्लास में बंद रही और सुबक-सुबक कर रोती रही. इस मामले में स्कूल के शिक्षक और अन्य स्टाफ को निलंबित कर दिया है. इससे पहले जुलाई में हाथरस और बलिया, अगस्‍त में मुरादाबाद और सितंबर महीने में ही संभल के स्‍कूलों में ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं.

स्कूल में बंद रह गई मासूम बच्ची स्कूल में बंद रह गई मासूम बच्ची
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर ,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्राइमरी स्कूल का स्टाफ दूसरी क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची को बंद कर चला गया. इस स्कूल में 7 शिक्षक और एक चतुर्थ क्लास का कर्मचारी काम करता है. जब बच्ची समय पर घर नहीं पहुंची तो उसके माता-पिता ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे तो उन्हें देखा कि स्कूल बंद है. फिर उन्होंने इधर-उधर से झांका तो उनकी नजर क्लास में बंद बच्ची पर पड़ी. वह अकेली सुबक-सुबक कर रो रही है.

Advertisement

बच्चे के माता-पिता ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. स्कूल के सामने पुलिस को देख ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. स्कूल के हेड मास्टर व अन्य स्टाफ को गांव के प्रधान ने फोन कर बुलाया और बच्ची को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ शिक्षा विभाग को भेज दिया. इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी और सहमी हुई है. 

इस मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेशमपाल का कहना है कि वह टाउन स्कूल में शिक्षक संघ के चुनाव के लिए आ गए थे. स्कूल में दूसरे शिक्षक थे। बच्ची पीछे की सीट पर सो गई होगी. जिसकी वजह से पता नहीं चल सका होगा.  

बीएसए ने लापरवाही में 7 शिक्षक और एक फोर्थ क्लास के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि इससे पहले जुलाई में हाथरस और बलिया, अगस्‍त में मुरादाबाद और सितंबर महीने  में ही संभल के स्‍कूलों में ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं.
    
वहीं बुलंदशहर के अन्य सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक के सामने क्लास में छात्राएं झाड़ू लगा रही हैं और शिक्षक आराम से कुर्सी पर बैठा है. इस मामले पर बीएस का कहना है कि यह वीडियो काफी पुरानाल है, लेकिन इसकी जांच कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement