Advertisement

UP: पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया बावरिया गिरोह का सदस्य मंगल, 50 हजार का था इनामी

UP News: डकैती की योजना बनाते बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस के हाथों 50 हजार का इनामी बदमाश हाथ लगा है. बदमाश मंगल पर एक आधा दर्जन केस दर्ज हैं. पकड़ा गया बदमाश बावरिया गैंग का सदस्य है. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई.

पुलिस की गिरफ्त में 50 हजार का इनामी बदमाश मंगल पुलिस की गिरफ्त में 50 हजार का इनामी बदमाश मंगल
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार बदमाशों की कमर तोड़ने का काम रही है. डकैती की योजना बनाने वालों की जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भाग खड़े हुए. पुलिस के शॉर्ट एकाउंटर में पचार हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया. पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

बुलंदशहर में डिबाई थाना पुलिस को शनिवार रात 2 लोगों के बारे सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि दो लोग हथियार लिए हैं और डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की सर्चिंग में जुट गई. एक स्थान पर पुलिस को  दो लोग दिखाई दिए.

Advertisement

पुलिस को देख वो लोग भागने लगे तो पुलिस ने उनको गोली चलाने की चेतावनी देकर रुकने को कहा. लेकिन बदमाश नहीं रुके. पुलिस की चेतावनी पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. जबाव में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. पुलिस की  फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर जमीन पर गिर गया.

पुलिस उसे पकड़ कर इलाज के जिला अस्पताल ले गई. बदमाश की जानकारी निकाली गई तो वो बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य मंगल निकला. पुलिस को मंगल की लंबे समय से तलाश थी. मंगल पर पचास हजार का इनाम भी था. पुलिस ने बदमाश मंगल से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद की है. 

डिबाई थाने के सीओ वरुण कुमार का कहना है कि बदमाश मंगल पर बुलंदशहर में अलग-अलग थानों में लूट के अलावा दूसरे मामलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. मंगल का एक साथी भाग निकला है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement