Advertisement

यूपी के बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, 30 घायल, 4 गंभीर

मेरठ-बदायूं हाइवे पर एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाला जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया.

हादसे में 30 मजदूर घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर) हादसे में 30 मजदूर घायल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना
  • घायलों को आई है मामूली चोट- पुलिस

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. बुलंदशहर में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया. इससे वहां काम कर रहे मजदूरों समेत मौके पर मौजूद करीब 30 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि मेरठ-बदायूं हाइवे पर एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर डाला जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया. इस हादसे में वहां काम कर रहे मजदूरों समेत करीब 30 लोग घायल हो गए.

Advertisement

आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को रेस्क्यू करने की कोशिशें शुरू कर दीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और आम नागरिकों ने घायलों को निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में घायल चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया है कि सभी को मामूली चोट आई है. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement