Advertisement

बुलंदशहर गैंगरेप: मुख्य आरोपी सलीम सहित मेरठ के मवाना से तीन गिरफ्तार

यूपी और देश की राजधानी में हलचल मचा देने वाले बुलंदशहर गैंगरेप के मुख्य आरोपी सहित तीन शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने सोमवार देर शाम मेरठ के मावाना में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

बुलंदशहर गैंगरेप के बाद पुलिस ने चलाया सघन अभियान बुलंदशहर गैंगरेप के बाद पुलिस ने चलाया सघन अभियान
केशव कुमार/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

यूपी और देश की राजधानी में हलचल मचा देने वाले बुलंदशहर गैंगरेप के मुख्य आरोपी सहित तीन शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने सोमवार देर शाम मेरठ के मावाना में छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में दो की पहचान सलीम और जुबैर के रूप में की गई है. गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

मंगलवार को होगा अभियान का खुलासा
मेरठ जोन के आईजी का दावा है कि पकड़े गए तीनों आरोपी छैमार-बावरिया गिरोह के सदस्य हैं. मुख्य आरोपी सलीम सहारनपुर का रहने वाला है. मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए आईजी नोएडा में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस करेंगे. साथ ही वह बुलंदशहर गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का खुलासा करेंगे.

क्या है पूरा मामला
29 जुलाई की देर रात दो बड़े भाई शनिवार रात को मां की तेहरवीं करने घर जा रहे थे. एसेंट कार में दोनों भाई, दोनों की पत्नी और बड़े भाई का बेटा और और छोटे भाई की 11 साल की बेटी थी. दर्जनभर बदमाशों ने हथियार के बल पर गाड़ी पर लोहे की भारी चीज फेंककर भ्रम फैलाया कि गाड़ी में कोई खराबी आ गई है. जब गाड़ी रुकी, तो बदमाशों ने पहले तो लूटपाट की और बाद में गाड़ी में मौजूद मां और उसकी 11 साल की बेटी को बुलंदशहर हाइवे से खींचकर खेतों में ले गए और उनका गैंगरेप किया. हैरानी की बात ये है कि घटनास्थल से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement