Advertisement

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जीतू फौजी के बचाव में उतरा भाई, बताया साजिश

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जवान जितेंद्र मलिक के भाई धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि उसके पास अपने भाई की बेगुनाही का सबूत है.

आरोपी जीतू फौजी का भाई (फोटो- ANI) आरोपी जीतू फौजी का भाई (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बुलंदशहर हिंसा मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक यानी जीतू फौजी के बचाव में उसका भाई उतर आया है. जितेंद्र मलिक के भाई धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि उसके भाई को फंसाने की साजिश रची जा रही है. जितेंद्र, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी है. माना जा रहा है कि रविवार को सेना आरोपी को यूपी पुलिस को हैंडओवर करेगी.

Advertisement

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मेरा भाई (जितेंद्र मलिक) बेकसूर है. वह इंस्पेक्टर की हत्या का आरोपी नहीं है. मेरा पास सबूत है कि उस दिन जीतू फौजी मौके पर मौजूद नहीं था. धर्मेंद्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

इससे पहले हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को अलीगढ़ पुलिस ने 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है.

बता दें बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और पुलिस पर हमला करने के मामले में दर्ज एफआईआर में जीतू फौजी का नाम भी शामिल है. जीतू जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात है. पुलिस को कुछ आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि गोली जीतू फौजी ने चलाई थी. जीतू को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात से बुलंदशहर पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम जम्मू-कश्मीर में है.

Advertisement

इस बीच सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि अगर जितेंद्र मलिक के खिलाफ कोई सबूत पाया जाता है और पुलिस उसे संदिग्ध मानती है तो हम उसे पुलिस के समक्ष पेश करेंगे. हम इस मामले में पुलिस की पूरी मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement