Advertisement

बुलंदशहर: शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों से कल मिलेंगे सीएम योगी, ड‍िप्टी CM ने दी सफाई

इंस्पेक्टर सुबोध के परिजन लगातार योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से लखनऊ से मुलाकात करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यह घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

सीएम योगी आदित्यनाथ. सीएम योगी आदित्यनाथ.
aajtak.in/शिवेंद्र श्रीवास्तव/अशोक सिंघल
  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे. सुबोध के परिजन लगातार योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से लखनऊ से मुलाकात करेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यह घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

इंस्पेक्टर की बहन ने की थी मिलने की मांग

इंस्पेक्टर सुबोध की बहन मनीषा ने पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे भाई की हत्या अखलाक केस की जांच करने के चलते की गई है. उनकी हत्या में पुलिस भी शामिल है. इंस्पेक्टर की बहन मनीषा ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा था कि मेरे भाई को अकेला क्यों छोड़ा गया? उन्होंने सवाल किया था कि भाई के साथ मौजूद दरोगा और ड्राइवर भाई को अकेला छोड़कर कहां चले गए थे?

योगी खुद गोरक्षा करके दिखाएं

इंस्पेक्टर की बहन ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बिफर पड़ीं थीं. उन्होंने कहा था कि गोरक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री योगी सिर्फ बातें कर रहे हैं. वे खुद क्यों नहीं गोरक्षा करके दिखाते हैं? उन्होंने मांग की थी कि मेरे भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए. एटा के पैतृक गांव में उनका शहीद स्मारक बनाया जाए. सुबोध की बहन ने कहा कि हमारे पिता भी ऐसे ही ड्यूटी करने के दौरान गोली लगने से शहीद हुए थे. हम लोग बहुत बहादुर हैं. उन्होंने सीएम योगी से मांग की थी कि वे उनके परिवार से आकर मिलें.

Advertisement

घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की सफाई

बुलंदशहर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि यह घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकार की घटना जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तबसे ऐसी  कोई घटना नहीं हुई है लेकिन बुलंदशहर की घटना निश्चित तौर से चिंतित करने वाली है. घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. मजिस्ट्रेट की जांच भी हो रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर कुछ बोलना उचित होगा. इसमें मुझे लगता है कि सही तरीके से जांच होनी चाहिए निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.

ओमप्रकाश राजभर के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर जी हमारी सरकार में मंत्री हैं, यह सच है. उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश का निश्चित तौर से पूरा हाल पता हो सकता है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के बारे में उनको कोई ज्ञान नहीं है. कोई भी बात बोलते वक्त उनको यह ध्यान रखना चाहिए कि मामले की जांच चल रही है.

अखलाक की हत्या की जांच के आईओ रहे इंस्पेक्टर की हत्या के मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि निश्चित तौर पर इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की  इस घटना में मौत होना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन पूरे मामले की जब तक जांच नहीं हो जाती, एक-दूसरे विषय को जोड़ना जल्दबाजी है. जांच के दायरे में मामला है, जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई जरूर होगी. भविष्य में ऐसी कोई घटना उत्तर प्रदेश में न हो,  इसके आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

फूंक दी थी पुलिस चौकी

सुबोध कुमार की बुलंदशहर में दंगाइयों ने हत्या कर दी थी. सोमवार सुबह बुलंदशहर के स्याना थानाक्षेत्र में उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया था. गुस्साए लोगों ने गोकशी का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी के पास प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर मारा था. इस घटना ने सूबे में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी थीं. आनन-फानन में आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement