Advertisement

बुलंदशहर: क्या इंस्पेक्टर की मौत का दादरी की अखलाक मॉब लिंचिंग से है कनेक्शन?

बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने बताया है कि सुबोध कुमार के सिर में गोली लगी थी, जिस कारण उनकी मौत हुई है. उन्होंने यह भी बताया है कि हमले के बाद जब सुबोध कुमार ने खेत की तरफ जाकर खुद को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर वहां भी हमला किया.

मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (फाइल फोटो-PTI) मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (फाइल फोटो-PTI)
जावेद अख़्तर
  • बुलंदशहर,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

यूपी के बुलंदशहर में कथित गोकशी का विरोध करने वाली भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. इस खूनी संघर्ष में स्याना थाने के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हो गई. मौत से पहले सुबोध ने कथित गोकशी पर गुस्साई भीड़ को समझाने की तमाम कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके और उपद्रवियों ने उनकी जान ले ली.

सोमवार दोपहर खेले गए इस खूनी खेल के बाद अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत के पीछे दादरी कनेक्शन है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि 2015 में ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुई मोहम्मद अखलाक की मॉब लिंचिंग केस के जांच अधिकारी (IO) सुबोध कुमार ही थे.

Advertisement

भीड़ ने नहीं ले जाने दिया अस्पताल

बुलंदशहर के डीएम अनुज झा ने आज तक को बताया कि हम इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कि कहीं बदले की भावना से तो उन्हें निशाना नहीं बनाया गया. क्योंकि जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि भीड़ ने उन्हें अस्पताल नहीं ले जाने दिया, अगर उन्हें समय से इलाज मिलता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. 

इस मसले पर यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि सुबोध कुमार 28 सितंबर 2015 से 9 नवंबर 2015 तक अखलाक लिंचिंग केस के जांच अधिकारी थे. जबकि उस मामले की चार्जशीट मार्च 2016 में किसी दूसरे जांच अधिकारी ने फाइल की थी. सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई आरोपियों की भी गिरफ्तारियां हुई थीं.

चश्मदीद सब-इंस्पेक्टर ने बताई आपबीती

Advertisement

हमले में घायल सब-इंस्पेक्टर ने आजतक को बताया कि भीड़ के तरफ से भारी पत्थरबाजी की गई. मुझे भी पत्थर लगा और मैं बेहोश हो गया. भीड़ के पास पत्थर और लाठी-डंडे थे, लेकिन हमने किसी के पास हथियार या पिस्टल नहीं देखे. उन्होंने ये भी बताया कि सर की जान बच सकती थी, अगर उन्हें वक्त से अस्पताल पहुंचा दिया गया होता लेकिन भीड़ ने ऐसा नहीं होने दिया.

इस तथ्य को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार से उस बयान से भी बल मिलता है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अटैक के बाद जब पुलिस वैन में सुबोध कुमार को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई तो भीड़ ने उस वैन को निशाना बनाया और पत्थरबाजी की. आनंद कुमार ने भीड़ द्वारा गोलीबारी की बात भी कही.

गोली लगने से सुबोध कुमार की मौत

बुलंदशहर के जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया है कि सुबोध कुमार की मौत गोली लगने से हुई है. अनुज झा के मुताबिक, 'डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सुबोध कुमार की मौत सिर में गोली लगने से हुई है.'

डीएम ने बताया, 'भीड़ हथियारों से लैस थी. जब वह सड़क जाम करने के लिए आए थे, उनके पास धारदार हथियार भी, डंडे और पत्थर भी थे. पहले सुबोध पर सड़क पर हमला किया गया, फिर वह जान बचाने के लिए खेत की तरफ गए. ऐसा देखकर सुबोध कुमार का हमराह ड्राइवर उनके पास पहुंचा और उन्हें अस्पताल ले जाे के लिए गाड़ी में बैठाया.

Advertisement

अनुज झा ने बताया कि इस दौरान जब सुबोध कुमार को पुलिस वैन से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया तो भीड़ ने पत्थरबाजी कर दी. बाद में कई पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सुबोध कुमार को दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले गए. डीएम अनुज झा ने बताया कि जब सुबोध कुमार को पुलिस ले गई तो भीड़ ने खेत में खड़ी पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया. बता दें कि ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुबोध कुमार के होने का दावा किया गया है. वीडियों में सुबोध कुमार खेत में खड़ी पुलिस वैन में खिड़की से नीचे बेजान लटके नजर आ रहे हैं और भीड़ तांडव मचा रही है. गाड़ी में तोड़फोड़ भी दिखाई दे रही है.

बता दें कि सोमवार (3 दिसंबर) को स्याना थाना क्षेत्र के मऊ गांव के एक खेत में गोकशी की आशंका जाहिर की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने पर सुबोध कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही थी, इतने में ही तीन गांव से करीब 400 लोगों की भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली में कथित गोवंश के अवशेष भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास पहुंच गई और जाम लगा दिया. भीड़ जब उग्र हुई तो पुलिस ने काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े और जल्द ही वहां फायरिंग भी होने लगी. जिसमें सुबोध कुमार घायल हो गए और एक युवक भी जख्मी हो गया. सुबोध कुमार को अस्पताल ले जाने से रोका गया और उनकी कार पर जमकर पथराव भी किया गया. अब पुष्टि हुई है कि सुबोध कुमार की मौत गोली लगने से हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement