Advertisement

बुलंदशहर: सिकन्दराबाद में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से धमाका, 2 की मौत

बुलंदशहर में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी है. इसके अलावा सूचना के बाद राहत कार्य के लिए टीम बुलाई गई है.

Dead Dead
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • 5 km दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
  • इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकन्दराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से गंभीर हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई मजदूरों के घायल होने की आशंका है. पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी है. इसके अलावा सूचना के बाद राहत कार्य के लिए टीम बुलाई गई है. बॉयलर फटने से हुए धमाके की आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि बायलर फटने का ये कोई पहला हादसा नहीं है बल्कि हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 में एक नूडल्स की फैक्ट्री में बॉयलर फट गया था. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट गए थे.

इसके अलावा महीने भर पहले ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बायलर फटने से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. घटना में 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं. दरअसल, छिंदवाड़ा के परासिया रोड पर आसाराम आश्रम है. यहां करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं. यहां सुबह बच्चों के लिए रसोईघर में खाना बन रहा था, तभी अचानक बॉयलर में विस्फोट हुआ और गंभीर हादसा हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement