Advertisement

UP : लखनऊ में अवैध बिल्डिंग तोड़ने आया बुलडोजर, BJP विधायक के पहुंचते ही सिर्फ कांच तोड़कर चला गया

योगी सरकार की वापसी के बाद से ही अपराधियों पर बुलडोजर खूब चल रहा है. इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों को साफ कहा चुके हैं कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और गरीबों के प्रति संवेदनशीलता रखें.

बीजेपी कार्यकर्ता की है अवैध इमारत बीजेपी कार्यकर्ता की है अवैध इमारत
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • अवैध रूप से कम्पाउंड बना रहा था BJP कार्यकर्ता
  • 2015 में बिल्डिंग तोड़ने का जारी हुआ था आदेश

लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में अवैध रूप से एक कम्पाउंड बन रहा था. इस इमारत तोड़ने के लिए एलडीए की टीम शनिवार को बुलडोजर लेकर पहुंची. यह बिल्डिंग बीजेपी कार्यकर्ता संदीप गुप्ता की थी, इसलिए टीम के मौके पर पहुंचते ही BJP विधायक नीरज बोरा भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने एलडीए अधिकारियों से नियम के अनुसार ही बुलडोजर चलाने की बात कही. जिसके बाद एलडीए की टीम ने बिल्डिंग का थोड़ा हिस्सा तोड़ा और वापस लौट गई. साफ देखा जा सकता है कि टीम इमारत के कांच और कुछ दीवारों का थोड़ा सा हिस्सा ही गिराकर लौट गई है.

Advertisement

7 साल पहले जारी हुआ था आदेश

जानकारी के मुताबिक संदीप गुप्ता के अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश 2015 में हो चुका था. शनिवार को एलडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई करने पहुंचे थे.

बीजेपी विधायक ने दी यह सफाई

बीजेपी विधायक नीरज बोरा के मुताबिक उनके कार्यकर्ता की बिल्डिंग थी, जिसको एलडीए गिराने आई थी. हमने सिर्फ फोन करके यह जानने की कोशिश कि यह कार्रवाई नियमों के तहत हो रही है या नहीं. अधिकारियों से बातचीत में पता चला कि कम्पाउंड फीस नहीं जमा की गई थी, जिसे अब जमा कर दिया गया है.

सिर्फ माफिया-अपराधियों पर चले बुलडोजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गरीब की दुकान, मकान या झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा, बल्कि यह सख्त कार्रवाई सिर्फ पेशेवर माफिया या अपराधियों की अवैध संपत्ति पर की जाए. किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर त्वरित ऐक्शन लिया जाए.

Advertisement

अब बुलडोजर से पकड़े जा रहे रेप आरोपी

यूपी में दुष्कर्म जैसे अपराध के फरार आरोपियों की कमर तोड़ने के लिए भी पुलिस बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है. ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ के उदयपुर कोतवाली में सामने आया. यहां के अठेहा गांव में दुष्कर्म के आरोपी रियाज के घर 24 मार्च को पुलिस ने नोटिस चस्पा कर समर्पण करने को कहा था, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया तो 7 अप्रैल को पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंच गई. पुलिस ने एक बार फिर माइक से एनाउंसमेंट कर चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement