Advertisement

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, यूपी के मंत्री ने दिया ये जवाब

बुधवार रात तेज बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कुछ हिस्सा धंस गया. रात में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कार्यदायी संस्था UPEIDA ने सड़क का मरम्मत करना शुरू कर दिया था. पांच दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था.

बारिश में धंसा बुंदलेखंड का कुछ हिस्सा. बारिश में धंसा बुंदलेखंड का कुछ हिस्सा.
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • वरुण गांधी ने कहा- संबंधित दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए
  • गुजरात कांग्रेस के नेता बोले- भ्रष्टाचार की पोल खुल गई

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा पहली ही बारिश में धंस गया. इसकी जानकारी के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया था. एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ कि इस एक्सप्रेसवे पर रनवे नहीं बना. अखिलेश के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश जी सुना है कि आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटे हैं. अलग बात है कि आप अपने को गूगल मैप का बड़ा जानकार बताते हैं, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मर्यादा के अनुसार थोड़ा लिखकर, फिर पढ़कर पोस्ट करना चाहिए. कम से कम बेसिक टेक्निकल नॉलेज तो आपको होनी ही चाहिए.

नंद गोपाल नंदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद विभिन्न तकनीकी परीक्षण कराए जा रहे हैं. स्ट्रेट एज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच एवं जहां कहीं भी असमानता है, उसको दूर करने के लिए दोबारा सरफेस लेयर का कार्य किया जा रहा है. मेरी आपको सलाह है कि अपने अल्पज्ञानी सलाहकारों के अधकचरे ज्ञान के भरोसे राजनीति न करें.

भाजपा सांसद वरुण गांधी भी एक्सप्रेसवे को लेकर हुए हमलावर

Advertisement

उधर, बारिश में एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा धंसने की खबर के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सवाल खड़े किए हैं. वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 15 हजार करोड़ की लागत से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी.

गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता भी हुए हमलावर

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से के धंसने के बाद गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता अर्जुन मोढवाडिया भी भाजपा पर हमलावर दिखे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 14 हजार 850 करोड़ रुपये से बना बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन के पांच दिन बाद ही धंस गया. प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार शिलान्यास करती है, उसका उद्घाटन भी करती होंगी, पर काम के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार होता है, जिसकी पोल उद्घाटन के चंद दिनों में खुल जाती है.

क्या है पूरा मामला

जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को किया था. लोकार्पण के पहले कहा जा रहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे मजबूती की मिसाल बनेगा, लेकिन जरा सी बारिश ने मजबूती के दावे की हवा निकाल दी है. इसका वीडियो जैसे ही सामने आया तो समाजवादी पार्टी (सपा) हमलावर हो गई.

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) ने वीडियो ट्वीट करके कहा, 'बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की पोल. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बारिश में निकला दम. अधूरे एक्सप्रेस-वे को बुंदेलखंडियों के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है. शर्म करो प्रचारजीवी सरकार.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement