Advertisement

यूपी में 4 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 15 सितंबर को डाले जाएंगे वोट

उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है. 6 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी. इसके बाद 8 सितंबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस लेंगे. 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 15 सितंबर शाम 5 बजे काउंटिंग होगी.

उपचुनाव उपचुनाव
आदित्य बिड़वई/कुमार अभिषेक
  • ,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश विधान परिषद में खाली हुई 4 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. इसकी सूचना चुनाव आयोग ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर दी. यह चुनाव इसलिए भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में भाजपा को पांच सीटों की जरूरत है.

कब क्या होगा...

उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है. 6 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी. इसके बाद 8 सितंबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस लेंगे. 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 15 सितंबर शाम 5 बजे काउंटिंग होगी.

Advertisement

इन सीटों के लिए हो रहा है चुनाव...

बता दें कि जिन सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें बुक्कल नवाब, यशवंत, डॉ सरोजनी अग्रवाल, अशोक वाजपेयी की खाली हुई सीटें शामिल हैं. गौरतलब है कि बुक्कल नवाब और यशवंत ने 29 जुलाई 2017 को सीट खाली की थी. इन सीटों पर 6 जुलाई 2022 को कार्यकाल पूरा होगा. वहीं डॉ सरोजनी अग्रवाल ने 4 अगस्त और अशोक बाजपेई ने 9 अगस्त को सीट छोड़ी थी. इन दोनों ही सीटों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 तक रहेगा.

सीएम, डिप्टी सीएम भी लाइन में...

यह चुनाव इसलिए भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में भाजपा को पांच सीटों की जरूरत है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व मोहसिन रजा फिलहाल तो किसी सदन के सदस्य नहीं है. दिनेश शर्मा नेता विधान परिषद भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement