Advertisement

CAA-NRC Protest: 60 आरोपियों को भेजा गया नोटिस, वसूले जाएंगे 57 लाख, मचा हड़कंप

यूपी के बिजनौर में नहटौर के 60 लोगों को नोटिस भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि CAA-NRC के खिलाफ हुए बवाल में पुलिस की सरकारी जीप सहित निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. पुलिस ने 57 लाख रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए वसूली के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.

विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो विरोध प्रदर्शन की फाइल फोटो
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

CAA-NRC बवाल में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 60 आरोपियों को यूपी के बिजनौर में कोर्ट द्वारा वसूली का नोटिस भेजा गया है. इससे हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने 60 में से 56 लोगों को ये नोटिस तामील करा दिए हैं.

उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली दावा न्यायाधिकरण मेरठ के अध्यक्ष द्वारा नहटौर के 60 लोगों को नोटिस भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि 20 दिसंबर 19 को नहटौर कस्बे में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन में बवाल हुआ था. इसमें पुलिस की सरकारी जीप सहित निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. मुकदमा (संख्या 444/2019) दर्ज करते हुए 60 लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

57 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान 
पुलिस ने 57 लाख रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए वसूली के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. इसी के आधार पर अब उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली न्यायाधिकरण ने अपना पक्ष रखने के लिए सभी 60 आरोपियों को नोटिस भेजा है. जिसमें 7 अक्टूबर को मेरठ न्यायाधिकरण में पेश होने के निर्देशित किया है. थाना प्रभारी नहटौर पंकज कुमार ने बताया कि अभी 4 लोगों को नोटिस तामील कराना रह गया है.

नहटौर हुआ था में जमकर बवाल 
गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2019 को CAA-NRC आंदोलन के दौरान नहटौर कस्बे में जमकर बवाल हुआ था. बवाल में दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि 21 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई अन्य लोग घायल भी हुए थे. बवालियों ने पुलिस की जीप और बाइक में आग लगा दी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement