
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हाइवे किनारे खड़े पानी के टैंकर में तेज रफ्तार से आ रही कार टकरा गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पर एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी.
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव के पास इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे की है. बुधवार दोपहर औरैया से कानपुर की ओर जा रही कार हाइवे के डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहे पानी के टैंकर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौजूद स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए.
बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतकों में राजू पोरवाल (55) अपने बेटे मयंक पोरवाल, कार चालक अजहर अली और अरविन्द के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे.
एसडीएम अकबरपुर बागीश शुक्ला ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, बाकी दो लोगों को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इनपुट-(सूरज)