Advertisement

कानपुर में रफ्तार का कहर: पानी के टैंकर में जा घुसी तेज स्पीड से आ रही कार, 4 की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक तेज रफ्तार कार हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार की कहर, 4 लोगों की मौत तेज रफ्तार की कहर, 4 लोगों की मौत
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहा था टैंकर
  • इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे की घटना, 2 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हाइवे किनारे खड़े पानी के टैंकर में तेज रफ्तार से आ रही कार टकरा गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पर एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी.

Advertisement

घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव के पास इटावा-कानपुर नेशनल हाइवे की है. बुधवार दोपहर औरैया से कानपुर की ओर जा रही कार हाइवे के डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डाल रहे पानी के टैंकर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौजूद स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए.

बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतकों में राजू पोरवाल (55) अपने बेटे मयंक पोरवाल, कार चालक अजहर अली और अरविन्द के साथ कानपुर दवा लेने जा रहे थे.

एसडीएम अकबरपुर बागीश शुक्ला ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, बाकी दो लोगों को डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.  

Advertisement

इनपुट-(सूरज)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement