Advertisement

गाजियाबाद: 2 किलोमीटर तक बोनेट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटता रहा शख्स, Video वायरल

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवक ने कार रोकने की कोशिश करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को करीब दो किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी को युवक ने कार से घसीटा
  • गाजियाबाद की घटना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कार सवार युवकों का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कार सवार युवकों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदने की कोशिश की और फिर कार की रफ्तार बढ़ाकर वहां से फरार हो गए. घटना मंगलवार की है.

मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके का है, जहां होली चाइल्ड स्कूल के पास चौराहे पर कार में सवार कुछ युवकों की टक्कर एक साइकिल सवार से हो जाती है. कार सवार युवक वहां से निकलने की कोशिश करते हैं पर आगे खड़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी उन्हें रोक लेता है. 

Advertisement

इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार के बोनट पर लटकता रहा लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. तस्वीरों में आप ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार पर लटका हुआ देख सकते हैं.

यहां देखिए वीडियो       

ट्रैफिक पुलिसकर्मी हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर उन्हें रोकने की कोशिश करता रहा लेकिन कार सवार युवक कार दौड़ाते हुए फरार हो गए. हालांकि कार के नंबर का पता लगाकर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 

ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर ही लटके हुए थे लेकिन आरोपी डेढ़ से 2 किलोमीटर तक कार को तेज रफ्तार में भगाता रहा. इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी और भीड़ को चकमा देते हुए कार सवार युवक वहां से फरार हो जाते हैं. अब पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक नाबालिग बताया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement