Advertisement

जमीन कब्जा करने के आरोप में पूर्व सपा विधायक इंदल कुमार रावत पर केस दर्ज

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में समाजावादी पार्टी के मलिहाबाद सीट से पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई भी शामिल हैं.

जानकीपुरम थाने में दर्ज हुआ केस (सांकेतिक फोटो) जानकीपुरम थाने में दर्ज हुआ केस (सांकेतिक फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • मलिहाबाद सीट से विधायक थे इंदल कुमार रावत
  • जानकीपुरम थाने में 19 नामजद पर केस दर्ज

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत और उनके परिवार के लोगों पर पुलिस ने जमीन कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले में जानकीपुरम थाने में 19 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. 

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में समाजावादी पार्टी के मलिहाबाद सीट से पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई भी शामिल हैं.

Advertisement

इन पर मड़ियांव गांव की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि 8 अगस्त को हमले की नीयत से धाबा बोला और जबरन परिवार के लोगों को घर से बाहर निकालने की कोशिश की. 

इसके बाद पास-पड़ोस के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा होने लगी जिससे घबराकर पूर्व विधायक और उनके साथी गाली गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement