UP: गाजियाबाद में मिले गोवंश के अवशेष, हिंदू युवा वाहिनी का हंगामा

Ghaziabad News: राजनगर एक्सटेंशन में गुरुवार दोपहर गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया. सबसे पहले मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी. अब आगे की जांच शुरू हो गई है.

Advertisement
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे.
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • दिल्ली से सटे गाजियाबाद का मामला
  • पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को दफनाया

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में गोवंश के अवशेष मिलने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक तीन अलग-अलग गोवंश के अवशेष यहां खाली सुनसान इलाके में टुकड़ों में पड़े मिले हैं. इस घटना से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. वहीं, लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं में पुलिस के लापरवाही भरे रवैये को लेकर यहा लोगो में नाराजगी का माहौल बन गया है.

Advertisement

सिहानी गेट थाना इलाके के राजनगर एक्सटेंशन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गोवंश के अवशेष देखे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खाली मैदान में गोवंश के अवशेष पड़े हुए हैं. पुलिस अब बुलडोजर से अवशेषों को दफनाने का काम कर रही है. 

बता दें कि दो दिन पहले गाजियाबाद में हो रही गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए गौ रक्षकों ने विजय नगर थाने पर प्रदर्शन किया था. इनमें से एक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी. गौ रक्षा से जुड़े संगठनों के लोगों का आरोप है कि पुलिस गोकशी के मामलों को लेकर लापरवाही बरत रही है. लगातार गोकशी की घटनाएं गाजियाबाद में सामने आ रही हैं जिनकी शिकायत  पुलिस से की जाती है लेकिन कोई लगाम नहीं जा सकी है. फिलहाल इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है लेकिन कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement