Advertisement

सीबीआई की न्यायिक हिरासत में बाहुबली अतीक अहमद का साला

सीबीआई ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के साले जकी अहमद को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी व्यापारी के अपहरण और जबरन वसूली के मामले में की गई है. कल सीबीआई ने लखनऊ और इलाहाबाद के 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पूर्व सांसद अतीक अहमद (फाइल फोटो Aajtak.in) पूर्व सांसद अतीक अहमद (फाइल फोटो Aajtak.in)
मुनीष पांडे
  • लखनऊ,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं. बाहुबली नेता के लखनऊ और प्रयागराज स्थित 6 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. अतीक की ससुराल में भी छापेमारी हुई थी. सीबीआई ने देर शाम को अतीक के साले को गिरफ्तार कर लिया था.

गुरुवार के दिन जकी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. गुरुवार को सीबीआई के डिप्टी एसपी प्रशांत श्रीवास्तव ने जकी को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जकी की गिरफ्तारी लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कराकर जेल में मारने-पीटने और उससे जबरिया रंगदारी वसूलने के एक आपराधिक मामले में हुई है.

Advertisement

मोहित के अनुसार लखनऊ से उनका अपहरण कर उन्हें देवरिया जेल ले जाया गया था. वह जब अतीक की बैरक में पहुंचे, उनसे 40 करोड़ से अधिक की 4 कंपनियां अहमद्स एसोसिएट्स के नाम पर करने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को कहा गया. आरोपों के अनुसार पूर्व सांसद ने दो वर्ष की बकाया रंगदारी भी वसूली.

सीबीआई के छापे की वजह थी तलाश

सीबीआई के अनुसार छापेमारी का उद्देश्य जकी के साथ ही अतीक के पुत्र उमर की तलाश भी थी. जकी को तो गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उमर फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement