Advertisement

उन्नाव:'चल कोतवाली में बंद कराता हूं',BJP नेताओं की बदसलूकी पर फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक पुलिसकर्मी, Video Viral

उन्नाव में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के फूट-फूटकर रोने का वीडियो वायरल हो रहा है. सिपाही खुद को भाजपा विधायक का रिश्तेदार बनाते वाले लोगों की बदसलूकी से आहत था. दरअसल पुलिस कर्मी ने भीड़ में हूटर बजाकर कार निकालने की फोटो खींच ली थी. इसी बात पर कार में बैठे लोगों ने सिपाही को जमकर खरीखोटी सुनाई.

कोतवाल के सामने फूट-फूटकर रोया सिपाही कोतवाल के सामने फूट-फूटकर रोया सिपाही
आशीष श्रीवास्तव
  • उन्नाव ,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • अफसर के सामने फूट-फूटकर रोया सिपाही
  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रोने वाला वीडियो वायरल
  • बीजेपी नेता ने की पुलिसकर्मी से बदसलूकी

उन्नाव में हूटर बजाकर निकल रही बीजेपी का झंडा लगी कार की फोटो खींचना ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. कार में बैठे लोगों ने अपने आप को भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला का रिश्तेदार बताते हुए खूब हंगामा किया. बीच चौराहे पर ही सिपाही को जमकर हड़काया. उन्होंने बोला, तुम्हारी हैसियत क्या है? चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं. इसके बाद जब सभी लोग कोतवाली पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां फूट-फटकर रोने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कुछ लोग एक कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. बाजार में भीड़ थी. चारों तरफ ट्रैफिक के कारण गाड़ियां धीरे-धीरे निकल रहीं थीं. इसी बीच एक कार जिसमें बीजेपी का झंडा लगा था हूटर बजाते हुई निकलने लगी. आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अलर्ट हुआ. जैसे ही उसने देखा कि कार से हूटर बज रहा है तो वह फोटो खींचने लगा. इसी बात पर कार में बैठे लोग नाराज हो गए. उन्होंने नीचे उतर पर सिपाही को खरी खोटी सुनाई. खुद को भाजपा नेता और भगवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक आशुतोष शुक्ला का रिश्तेदार बताया.

इसके बाद वह सभी लोग सिपाही से बदसलूकी करते हुए उसे कोतवाली ले गए. कोतवाली में सभी ने अपनी-अपनी बात रखी. इसी बीच सिपाही फूट फूटकर रोने लगा. तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement
नेताओं की बदसलूकी पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक पुलिसकर्मी

 

 

इस मामले में उन्नाव SP दिनेश त्रिपाठी ने सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए हैं. राजनीतिक गलियारों में इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement