Advertisement

चमोली त्रासदी: PM मोदी ने एक ही दिन में CM रावत को किया चार बार फोन, हालात की ली जानकारी

एमएचए के मुताबिक इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद सैलाब इतना तेज था कि PWD के पांच पुल भी बह गए.

पीएम मोदी ने चमोली त्रासदी की जानकारी को लेकर सीएम रावत को चार बार फोन किया. (फाइल फोटो) पीएम मोदी ने चमोली त्रासदी की जानकारी को लेकर सीएम रावत को चार बार फोन किया. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:29 AM IST
  • रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • पीएम मोदी ने रावत को किया चार बार फोन
  • बचाव कार्य जारी, अब भी कई लोग लापता

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद पीएम मोदी ने हालात की जानकारी लेने के लिए सीएम रावत को घटना के दिन चार बार फोन किया. इस बात की जानकारी खुद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी. उन्होंने ट्विटर पर यह बताया कि आपदा के बारे में जानकारी के लिए पीएम मोदी ने चार बार फोन किया.

Advertisement

सीएम रावत ने ट्विटर पर लिखा है, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी-अभी फ़ोन कर तपोवन आपदा के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री जी ने सभी ज़रूरी मदद का आश्वासन दिया एवं राहत कार्यों में कोई भी कसर ना छोड़ने की हिदायत दी. प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड के प्रति स्नेह ही है कि आज यह उनका चौथा कॉल था.''

बता दें कि रविवार (7 फरवरी,2021) को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना सामने आई. इसक चलते कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग अब भी लापता हैं. बचाव में आईटीबीपी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ समेत तमाम दल जुटे हुए हैं. एमएचए के मुताबिक इस घटना में अबतक 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं 25 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जबकि 6 लोग घायल हैं. ग्लेशियर टूटने के बाद सैलाब इतना तेज था कि PWD के पांच पुल भी बह गए. आईटीबीपी के जवानों ने एक सुरंग से 16 लोगों को बाहर निकाला है. वहीं. दूसरी सुरंग में 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य अब भी जारी है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तराखंड के वैज्ञानिकों ने 8 महीने पहले ही देश के कई राज्यों में ग्लेशियर फटने की चेतावनी दी थी. उन्होंने बताया था कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में ऐसे ग्लेशियर हैं, जो कभी भी फट सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement