Advertisement

यूपी: CM योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक गिरफ्तार

चंदौली से जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम प्रशांत पांडेय (25) है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रशांत पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट कानपुर की घटना और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. प्रशांत को चंदौली की स्थानीय पुलिस ने सकलडीहा से गिरफ्तार किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

  • फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी
  • कानपुर गोलीकांड के समर्थन का आरोप
कानपुर गोलीकांड का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति को गुरुवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया. यूपी के चंदौली में इस शख्स की गिरफ्तारी की गई. इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने कानपुर गोलीकांड के समर्थन में टिप्पणी की. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. गिरफ्तार व्यक्ति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है.

चंदौली से जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम प्रशांत पांडेय (25) है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रशांत पांडेय पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट में कानपुर की घटना और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. प्रशांत को चंदौली की स्थानीय पुलिस ने सकलडीहा से गिरफ्तार किया.

Advertisement

बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है. एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement