Advertisement

UP: हाथ में पिस्टल लहराकर 'कालीन भैया' बनना पड़ा महंगा, वीडियो ने पहुंचा दिया जेल

मिर्जापुर वेब सीरीज के किरदार कालीन भैया से प्रभावित युवक ने पिस्टल के साथ अपना एक वीडियो बनाया इंस्टा रील पर शेयर कर दिया. इसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची और आरोपी युवक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

बनाई गई इंस्टाग्राम रील का फोटो और पुलिस की गिरफ्त में युवक. बनाई गई इंस्टाग्राम रील का फोटो और पुलिस की गिरफ्त में युवक.
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • वेब सीरीज के डायलॉग पर युवक ने बनाया था वीडियो
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो किया था पोस्ट
  • सोशल मीडिया पर हुई थी युवक की शिकायत

आपको 'मिर्जापुर' वेब सीरीज का कुख्यात 'कालीन भैया' जरूर याद होगा. अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस किरदार को कुछ इस तरह निभाया था कि लोग उस स्टाइल के दीवाने हो गए. लेकिन यह दीवानगी पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक को काफी महंगी पड़ी है.

इस युवक ने कालीन भैया की स्टाइल में पिस्टल लहराने की रील बनाकर उसका वीडियो सोशल मीडिया शेयर कर दिया. लेकिन युवक की हरकत ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से चंदौली पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि चंदौली के सकलडीहा इलाके के महेशी गांव के युवक अभिमन्यु सिंह ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के 'कालीन भैया' के डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाई है. ट्विटर पर यह भी जानकारी दी गई थी कि यह युवक वैसे भी गांव में लोगों को पिस्टल दिखाकर डराता धमकाता रहता है.

इस सूचना पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस टीम भेजकर महेशी गांव से युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार करवा लिया. आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक काफी दबंग किस्म का है और इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी है. 
 
फिलहाल इस युवक को पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले युवक पर कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह के मजाकिया कमेंट्स भी आ रहे हैं. किसी ने लिखा है कि 'कालीन भैया आ गए थाने की जमीन पर', तो किसी ने लिखा है कि 'कालीन भैया गए जेल..'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement