Advertisement

UP: बाढ़ के पानी में नेताजी का फिल्मी स्टाइल में स्टंट! सपा के राष्ट्रीय सचिव का वीडियो वायरल

इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के कई दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि फिलहाल बाढ़ का पानी धीमी गति से कम हो रहा है, लेकिन लोगों की मुसीबत अब भी कम नहीं हुई है.

सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते दिखाई दे रहे
  • समाजवादी पार्टी के पूर्व MLA हैं मनोज सिंह
  • पानी में डूबी गाड़ी के बोनट पर बैठे दिखाई दिए

इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के कई दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि फिलहाल बाढ़ का पानी धीमी गति से कम हो रहा है, लेकिन लोगों की मुसीबत अब भी कम नहीं हुई है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज सिंह डब्लू बाढ़ से लबालब डूबी हुई सड़क पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

मनोज सिंह डब्लू अपने स्कॉर्पियो के बोनट पर खड़े हैं और उनकी इस गाड़ी के साथ साथ पूरा काफिला बाढ़ के पानी से डूबी हुई सड़क फ़र्राटे भर रहा है. इस वीडियो को लेकर मनोज सिंह डब्लू ने सफाई भी दी है और कहां है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए निकले थे और गाड़ी की बोनट पर इसलिए चढ़े थे कि दूर तक यह दिखाई दे कि कहीं कोई बाढ़ के पानी में फंसा हुआ तो नहीं है.

उधर इस वीडियो के साथ ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मनोज सिंह डब्लू जीप के छत पर बैठकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांट रहे हैं. यह तस्वीर किसी फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि बाढ़ के पानी में डूबी हुई सड़क फर्राटे भरती हुई यह गाड़ियां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की हैं. सबसे आगे वाली गाड़ी के बोनट पर खुद मनोज सिंह डब्लू फिल्मी स्टाइल में खड़े हैं. ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. दरअसल चंदौली जिले के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. जिसमें सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांव शामिल हैं. 

Advertisement
स्क्रीनग्रैब

मनोज सिंह डब्लू राजा विधानसभा के ही एक गांव के रहने वाले हैं और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं. जब इनके इलाके के कई गांव बाढ़ में डूब गए.तो यह बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल-चाल लेने के लिए उनके गांव में पहुंचे. लेकिन गांव तक पहुंचने का इनका जो स्टाइल था, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नेताजी का फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो जीप की बोनट पर खड़े होना और बाढ़ के पानी मे डूब चुकी सड़क पर नेताजी के काफिले के फर्राटा भरने के इस वायरल वीडियो को लेकर नेताजी की सफाई भी सामने आई.

फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते दिखाई दे रहे

मनोज सिंह ने कहा कि हमारा सैयदराजा विधानसभा कर्मनाशा और गंगा दोनों से घिरा हुआ है.कर्मनाशा और गंगा के किनारे पचासों गांव है जो पानी में घिर गए हैं,लोग परेशान हैं. गाड़ी के ऊपर से देखने में दूर से दिखता है.गांव में आबादी बढ़ने की वजह से लोग गांव के बाहर जो मकान बनवा कर के रह रहे हैं. तो देखने से पता चलता है कि बाहर भी अगर कोई फंसा है. तो उसको निकलवाया जाए,उसकी मदद की जाए. इसलिए मैं गाड़ी के ऊपर चढ़कर उनकी मदद के लिए देख रहा था.

Advertisement

मनोज सिंह डब्लू बताते हैं कि लोग इतने परेशान हैं कि इन को देखते हुए अगर मुझे मरना भी पड़े तो मैं मरने के लिए तैयार हूं,लेकिन पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हूँ. मैं रोजाना जा रहा हूं और आज भी कई गांव में मैंने कमर भर पानी में उतर कर राहत सामग्री बांटा.लोग इतने परेशान हैं और कोई जाने को तैयार नहीं है.शासन प्रशासन का काम सिर्फ कागज पर हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement