Advertisement

चंदौली में युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने फूंकी आरोपी की दुकान, की तोड़-फोड़

घटना की जानकारी जैसे ही विशाल के परिजनों और गांव वालों को हुई, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपियों में से एक की दुकान में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी.

मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने ग्रामीणों को किसी तरह कराया शांत मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने ग्रामीणों को किसी तरह कराया शांत
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को कराया शांत
  • चंदौली जिले के सिकठिया गांव की घटना, पोस्टर को लेकर हुआ था विवाद

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा पर शुभकामना संदेश के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद हो गया था. चंदौली जिले के सिकठिया गांव में पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद तब शांत हो गया था लेकिन शनिवार को ये चिंगारी फिर भड़क उठी. आरोप है कि शनिवार की सुबह एक पक्ष के 8-10 लोग दूसरे पक्ष के घर पहुंच गए और युवक को बाहर बुलाकर बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी. सिर में गंभीर चोट आने से विशाल नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

उधर इस घटना की जानकारी जैसे ही विशाल के परिजनों और गांव वालों को हुई, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपियों में से एक की दुकान में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर अलीनगर थाने के साथ ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू करने की कोशिशें शुरू कर दीं.

भीड़ ने फूंकी एक आरोपी की दुकान

हालात पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिलाधिकारी (डीएम) भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों और गांव वालों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत युवक के परिजनों ने नामजद तहरीर दी है.

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement