Advertisement

UP : सपा MLA ब्रजेश यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता के उल्लंघन का है केस

भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रजेश यादव ने दावा किया था कि वीडियो दो साल पुराना है. मालूम हो कि बदायूं की सहसवान सीट से ब्रजेश सिंह यादव से पहले उनके पिता ओमकार सिंह यादव विधायक थे.

सपा विधायक ब्रजेश यादव (फाइल फोटो) सपा विधायक ब्रजेश यादव (फाइल फोटो)
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • विधायक बनने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
  • 20 जनवरी 2022 को वायरल हुआ था वीडियो

बदायूं में सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सहसवान कोतवाली के प्रभारी संजीव शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान 20 जनवरी को 2022 को ब्रजेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को सुनने व देखने के बाद पुलिस ने माना कि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. पुलिस ने सोशल मीडिया को साक्ष्य मानते हुए ब्रजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. 

Advertisement

बदायूं: सपा प्रत्याशी का बीजेपी नेताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल

जनसभा में यह बोले थे सपा नेता

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में ब्रजेश यादव किसी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि अगर लड़कों को छूट दे दी तो भाजपाइयों को ठिकाने नहीं मिलेंगे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था, 'कोई बीजेपी का नेता सुन रहा हो तो सुन ले.. रहने के लिए ठिकाने नहीं मिलेंगे, अगर मैंने लड़कों को छूट दे दी तो बीजेपी नेताओं को ठिकाने नहीं मिलेंगे... शराफत जिंदा है हमारे अंदर आज भी. हम गलत काम नहीं करते हैं.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्रजेश सिंह यादव ने दावा किया था कि यह वीडियो दो साल पुराना है.

भड़काऊ भाषण देने का भी है मामला

एसपी ग्रामीण क्षेत्र सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सहसवान विधानसभा सीट से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश यादव के खिलाफ भड़काऊ भाषण और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. मालूम हो कि ब्रजेश यादव से पहले सहसवान सीट से उनके पिता ओमकार सिंह यादव ही विधायक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement