Advertisement

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में छठ पर सियासत, केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी

दिल्ली सरकार पहले ही सार्वजनिक स्थान पर छठ पर्व न मनाने के लिए आदेश जारी कर चुकी है. लेकिन दिल्ली सरकार के इस फैसले का छठ पूजा समितियां विरोध कर रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी इसके खिलाफ रुख जाहिर किया है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोल गए अपशब्द बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोल गए अपशब्द
aajtak.in
  • ,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर छठ मनाने से रोक
  • बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा
  • हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार के आदेश को रखा बरकरार

दिल्ली में कोरोना संकट बढ़ गया है. स्थिति यह हो गई है कि अस्पतालों में आईसीयू बेड तक खाली नहीं बचे हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है. इसके तहत ही दिल्ली सरकार ने किसी भी शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित नहीं का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है. पहले शादी समारोह में 200 लोगों के एकत्रित होने की इजाजत थी.

Advertisement

दिल्ली सरकार पहले ही सार्वजनिक स्थान पर छठ पर्व न मनाने के लिए आदेश जारी कर चुकी है. लेकिन दिल्ली सरकार के इस फैसले का छठ पूजा समितियां विरोध कर रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी इसके खिलाफ रुख जाहिर किया है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार रेस्टोरेंट और बार खोलने के लिए इजाजत दे सकती है तो फिर छठ पूजा के लिए क्यों नहीं. वह केंद्र सरकार के पाले में गेंद क्यों डाल रही है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. मनोज तिवारी का कहना है कि केजरीवाल सरकार गाइडलाइन का ड्रामा कर रही है. कुछ खबरों को ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. COVID के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते है. तो बताएं ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM.

Advertisement

बहरहाल, हाई कोर्ट ने भी कोरोना संकट के चलते दिल्ली सरकार के सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा नहीं करने के आदेश को बरकरार रखा है.  हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की अनुमति देना इस जानलेवा बीमारी का तेजी से प्रसार का रास्ता खोलना है.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement