Advertisement

'दंगे होते थे क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी', विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगे होते थे क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी. वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे. दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • सीएम योगी ने ओबीसी सम्मेलन को किया संबोधित
  • कहा- व्यापार के समय प्रदेश में लग जाता था कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे समीकरण साधने की कोशिशें भी तेज होती जा रही हैं. जुबानी जंग भी जोरों पर है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मतदाताओं को साधने के लिए ओबीसी सम्मेलन आयोजित किया जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया.

सीएम योगी ने पीएम मोदी से लेकर अपने कार्यकाल तक, ओबीसी वर्ग के लिए कल्याणकारी कदमों की चर्चा की और साथ ही विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करती है. इसका मूल उद्देश्य सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्व संतु निरामयाः. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम हुए. साल 2014 से पहले नारा चलता था- सबका साथ, अपना विकास. पर्व-त्यौहार आते थे, व्यापार का समय होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगे होते थे क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी. वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे. उन्होंने कहा कि दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे. उन्होंने प्रजापति समाज के लिए कल्याणकारी कदम की चर्चा करते हुए कहा कि जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति नहीं बिकती थी. जो दीपक बनाता था, उसके दीपक तोड़ दिए जाते थे. उसके बाद पर्व-त्योहार को अंधेरे में धकेल दिया जाता था लेकिन पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ.

सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों को पहले दिन से ही संदेश दे दिया गया था कि अगर दंगा करोगे तो अगली सात पीढ़ियों का पट्टा लिखकर के जाना जो भरपाई करते रहेंगे. अब दंगा नहीं हो सकता प्रदेश में. प्रदेश में पर्व-त्योहार खुशी से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज की खुशहाली का आधार तभी बनता है जब हर तबके का विकास हो. पहले चीन से मूर्ति आती थी और हमारे प्रजापति समाज के लोग देखते रहते थे. आज चीन से मूर्ति आनी बंद हो गई है. दिवाली पर दीपक भी बन रहे हैं. सीएम ने कहा कि साल 2017 में सत्ता में आने पर माटी कला बोर्ड का गठन किया. इस बार हम दिवाली पर अयोध्या में 9 लाख दीपक जलाए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोयले की खदान में पानी भरने की वजह से कोयला नहीं मिल पा रहा लेकिन हमने महंगी दर पर बिजली खरीदी है ताकि किसी गरीब के घर मे त्योहार पर अंधेरा न रह पाए. सीएम ने सरकार की योजनाओं, पिछड़ा वर्ग के कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों की भी चर्चा की.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement