Advertisement

समीक्षा बैठक में नाराज हुए सीएम योगी, एसडीएम-CMO-इंजीनियरों पर चला चाबुक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा ली और नकारे अधिकारियों पर चाबुक चलाया. जानिए किन-किन अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Courtesy- ANI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Courtesy- ANI)
कुमार अभिषेक/नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नकारे अधिकारियों पर चाबुक चलाने का सिलसिला जारी है. रविवार को गोरखपुर मंडल की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने सदर महाराजगंज के एसडीएम सत्यम मिश्रा, कुशीनगर के सीएमओ डॉ हरि चरण सिंह, देवरिया के सीएमओ डॉ धीरेंद्र कुमार, महाराजगंज के सीएमओ डॉ क्षमा शंकर पांडे, पडरौना के बिजली विभाग के इंजीनियर हंसराज कौशल और तमकुहीराज के बिजली विभाग के इंजीनियर एएच खान को पद से हटाने का निर्देश दे दिया.

Advertisement

रविवार को सीएम योगी अचानक कुशीनगर जिला अस्पताल पहुंचे गए और वहां पर सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में मरीजों का हालचाल जाना. इस बीच योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के सीएमओ और डिप्टी सीएमओ से कामकाज के खराब प्रदर्शन को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा है.

बैठक से पहले अचानक अस्पताल पहुंच गए योगी

अधिकारी सोच रहे थे कि सीएम योगी समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने हेलीकॉप्टर से आएंगे और उतरकर सीधे मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल रवाना हो जाएंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जब अधिकारियों ने सीएम योगी से मीटिंग हाल की ओर जाने को कहा, तो उन्होंने कहा कि वो पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.

सीएम योगी योगी अस्पताल में सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और हर मरीज के बेड तक जाकर उनका हालचाल पूछा. उन्होंने जिला अस्पताल में टीम के साथ आईसीयू वार्ड और जेई वार्ड सहित अन्य कई वार्डों का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के एईएस वार्ड व आईसीयू में भर्ती मासूमों के इलाज की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

Advertisement

एईएस वार्ड के दोनों केबिनों में पहुंचकर सीएम योगी ने भर्ती सभी 12 बच्चों के अभिभावकों से इलाज के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल से मिल रही दवाओं और अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने यह भी जानकारी ली कि कौन मरीज कब से भर्ती है और हालत में सुधार हो रहा है या नहीं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement