Advertisement

यूपी: ना पैसा चाहिए था...ना सोना, चोर तो 20 लाख की चॉकेटल लेकर भाग गए

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने 20 लाख की चोरी तो की है, लेकिन वो रुपयों में नहीं की है, बल्कि चॉकलेट लेकर भाग गए हैं. आरोपी सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ लेकर गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोर 20 लाख की चॉकलेट लेकर भाग गए चोर 20 लाख की चॉकलेट लेकर भाग गए
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:33 AM IST
  • चॉकलेट कारोबारी के यहां चोरों ने किया हाथ साफ
  • कैडबरी चॉकलेट का काम करता है कारोबारी

राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित देवराजी बिहार इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें घर में चोरी करने आए चोर ने पैसों और अन्य सामानों पर हाथ साफ नहीं किया बल्कि घर में बने गोदाम में मौजूद कैडबरी की लगभग 20 लाख की चॉकलेट पर हाथ साफ कर दिया. 

चोरी तो की लेकिन चॉकलेट की...

मिली जानकारी के मुताबिक कैडबरी के डीलर राजेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में चोरों ने घर के बाहर लोडर लगाया और उसमें 20 लाख रुपए की चॉकलेट को लादकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान ना हो सके. हालांकि व्यापारी ने लखनऊ से चिनहट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कारोबारी राजेंद्र सिंह सिद्धू अपनी पत्नी संग लखनऊ के ओमेक्स सिटी में रहते हैं, 2 माह पहले वह चिनहट में ही रहते थे. लेकिन अपने चिनहट वाले घर को गोदाम बनाकर वे अब कॉमिक्स सिटी में रहने लगे थे.

Advertisement

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर

लेकिन इस चोरी की वारदार से वे हैरान और परेशान रह गए हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें इस चोरी की जानकारी अपने पड़ोसी से मिली थी. उसके बाद ही कारोबारी राजेंद्र सिंह तत्काल अपने चिनहट वाले घर पर पहुंचे और देखा कि घर में बने गोदाम के अंदर मौजूद चॉकलेट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है और कोई सबूत ना मिले इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी संग लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि मेन गेट का दरवाजा बंद था जिसकी वजह से चोर बाउंड्री वाल पर चढ़कर अंदर आए और लाखों की चॉकलेट को उड़ा ले गए.

पुलिस जांच कहा तक पहुंची?

वहीं इस मामले में चिनहट के इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि,मामले में धारा 380 के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है क्योंकि चोर सीसीटीवी के डीवीआर को अपने संग लेकर चले गए हैं. तेज बहादुर सिंह ने बताया कि,आसपास के रहने वाले पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement