Advertisement

अखिलेश का सरकार पर निशाना, कहा- दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं. 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

  • हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला
  • बीजेपी जानबूझकर नफरत फैला रही-अखिलेश

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं.  अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने माहौल बिगाड़ा है. रोजगार नहीं दे सकते तो माहौल खराब कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाया लेकिन जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़ी रहेगा.

Advertisement

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया है. अखिलेश ने कहा है कि दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि दंगों का फायदा सरकार को ही मिलेगा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर नफरत फैला रही है और लोगों को डरा रही है. ये सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है.

भारत दुनिया को क्या मुंह दिखाएगा

अखिलेश ने कहा कि नागरिकता साबित के लिए गरीब कहां से कागज लाएंगे, ऐसे तमाम लोग हैं जिनके पास कागज नहीं है. अखिलेश ने कहा कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ा है तो वो सरकार ने बिगाड़ा है. क्या मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी हो सकती है? नौकरी और रोजगार नहीं दे सकते हैं तो माहौल खराब कर दिया. अखिलेश ने कहा कि सरकार माहौल बिगाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि ये सरकार NRC के सपोर्ट में कभी भी नहीं हो सकती है. भारत ने सभी को पनाह दी है, अब हम दुनिया में क्या मुंह दिखाएंगे.

Advertisement

एनआरसी के खिलाफ खड़ी है समाजवादी पार्टी

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के पक्ष में नहीं है. उसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन जनता का अधिकार है, लेकिन उसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता है. शांतिपूर्ण एवं अहिंसात्मक ढंग से ही अपनी बात रखनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे सामाजिक सद्भाव बनाने और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए जनता के बीच जाएं और उनसे सम्पर्क बनाकर समाजवादी पार्टी का पक्ष रखें. वे किसी के बहकावे में नहीं आएं. समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक विरोध की पक्षधर है और उसकी मांग है कि किसी के साथ अन्याय न किया जाए. सरकार द्वारा निर्दोषों को फंसाने की साजिश नहीं होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement