Advertisement

जानें, इलाहाबाद से पहले किन-किन शहरों के नाम बदले गए

देश के कई शहर हैं जिनके नाम बदले गए. अभी हाल में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया. इससे पहले गुड़गांव को गुरुग्राम में तब्दील किया गया था.

कुंभ स्नान की तस्वीर (रॉयटर्स) कुंभ स्नान की तस्वीर (रॉयटर्स)
रविकांत सिंह
  • इलाहाबाद,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

यूपी के मशहूर शहर इलाहाबाद का नाम बदलकर अब प्रयागराज कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका ऐलान किया. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बैठक में संतों और बाकी लोगों ने प्रयागराज नाम रखे जाने का प्रस्ताव रखा था जिसे सरकार की ओर से पहले ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाते समय मंजूरी दी जा चुकी है. अब प्रदेश के राज्यपाल ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. आगे सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो जाए.

Advertisement

लेकिन इस फेहरिस्त में इलाहाबाद पहला शहर नहीं है. इससे पहले भी कई शहरों को नए नाम दिए गए. हालांकि नाम बदले जाने के बावजूद शहरों को पुराने नाम से ही ज्यादा पुकारा जाता रहा है. इसका कारण है जुबान पर चढ़ा पुराना नाम. दो साल पहले गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया गया. अभी हाल में प्रसिद्ध मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया लेकिन ज्यादातर लोग अब भी गुड़गांव और मुगलसराय ही बोलते हैं.

आइए जानते हैं उन शहरों के नाम जिन्हें नए नाम दिए गए-

1. बड़ौदा - वडोदरा

2. त्रिवेंद्रम - तिरुवनंतपुरम

3. बॉम्बे - मुंबई

4. मद्रास - चेन्नई

5. कोचीन - कोच्चि

6. कलकत्ता - कोलकाता

7. पौंडिचेरी - पुड्डुचेरी

8. कॉनपोर - कानपुर

9. बेलगाम - बेलगावि

10. इंधूर - इंदौर

Advertisement

11. पंजीम - पणजी

12. पूना - पुणे

13. सिमला - शिमला

14. बेनारस - वाराणसी

15. वाल्टेयर - विशाखापत्तनम

16. तंजौर - तंजावुर

17. जब्बलपोर - जबलपुर

18. कालीकट - कोझिकोड

19. गौहाटी - गुवाहाटी

20. मैसूर - मैसुरु

21. अल्लेपे - अलप्पुझा

22. मैंगलोर - मंगलुरु

23. बैंगलोर - बंगलुरु

24. गुड़गांव- गुरुग्राम

25. मेवात - नूह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement