Advertisement

AIIMS गोरखपुर के लिए क्रेडिट की होड़, सीएम अखिलेश ने पेश किया दावा

गोरखपुर के लिए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना के क्रेडिट के लिए सीएम अखिलेश यादव ने भी दावेदारी कर दी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह जनता को तय करना है.

अखिलेश ने कहा कि एम्स के लिए हमने मुफ्त जमीन दी अखिलेश ने कहा कि एम्स के लिए हमने मुफ्त जमीन दी
कुमार अभिषेक
  • गोरखपुर,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

गोरखपुर के लिए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना के क्रेडिट के लिए सीएम अखिलेश यादव ने भी दावेदारी कर दी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह जनता को तय करना है.

पूर्वांचल में बड़ा मुद्दा है एम्स
पूर्वांचल में एम्स कितना बड़ा मुद्दा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोरखपुर में एम्स के क्रेडिट के लिए अखिलेश भी कूद गए हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के फर्टिलाइजर ग्राउंड में एम्स की अधारशिला रख रहे थे, उसी दौरान अखिलेश मीडिया में इसके क्रेडिट की अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे.

Advertisement

गोरखपुर में सपा सरकार ने दी मुफ्त जमीन
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने एम्स के लिए मुफ्त में जमीन मुहैया कराई है. सभी जानते हैं कि गोरखपुर में जमीन कितनी महंगी है और यह मिलना कितना मुश्किल है. ऐसे में जनता तय करे कि एम्स लाने में किसका योगदान है.

इंसेफेलाइटिस से हजारों बच्चों की मौत के बाद मिला एम्स
यूपी में चुनावी साल है और एम्स पूर्वांचल के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है. क्योंकि यहां पिछले एक दशक में 20 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस से हो चुकी है. हर साल इनके मरने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में एम्स के क्रेडिट की होड़ लाजमी है.

सपा ने शुरू की बीजेपी से क्रेडिट की होड़
पीएम मोदी ने एम्स का शिलान्यास कर मुद्दे की होड़ तो जीत ली. लोगों अपने इस तोहफे का भी खूब एहसास भी कराया, लेकिन समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को अकेले बीजेपी के खाते में नहीं जाने देना चाहती. इसलिए अखिलेश यादव ने अपनी दावेदारी जताने में तनिक भी देर नहीं की.

Advertisement

पीएम मोदी ने एम्स का क्रेडिट योगी आदित्नाथ को दिया
हालांकि पीएम मोदी ने एम्स को लाने का पूरा क्रेडिट गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को दिया और कहा कि आपने जो सांसद भेजे हैं वो आपके हक के लिए हमसे भी लोहा लेते रहते हैं.

जनता को क्रेडिट की होड़ से मतलब नहीं
बहरहाल क्रेडिट की इस लड़ाई से जनता को कोई मतलब नहीं. क्योंकि उसे तो बस एम्स चाहिए था. पूर्वी यूपी और बिहार के लोगों की ये मांग सालों से की जा रही थी. हां ये जरूर तय है कि चुनावी साल में तमाम दल इसे लाने की अपनी कोशिशों का ढिंढोरा पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement