Advertisement

मुख्यमंत्री अखिलेश ने 'हम हैं राही प्यार के' किताब का किया विमोचन, कहा किताबें बेहतरीन दोस्त

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग समाजवादियों के बारे में क्या सोचते हैं कि कोई ऐसी किताब भी पढ़ सकता है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं
सना जैदी/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में आईएएस अफसर पार्थ सारथी सेन शर्मा की नव प्रकाशित पुस्तक 'हम हैं राही प्यार के' का विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग समाजवादियों के बारे में क्या सोचते हैं कि कोई ऐसी किताब भी पढ़ सकता है.

Advertisement

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव भी मौजूद रहीं. डिम्पल यादव ने कहा कि जरूरी नहीं कि आप लाइफ में जो प्लान करते हैं चीजे उसी के हिसाब से चलती है. उन्होनें कहा कि अगर सब चीजें प्लान के मुताबिक चलें तो लाइफ में एक्साइमेंट कहां से होगा. 'हम हैं राही प्यार के' किताब पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक 'लव साइड बाई साइड ' का हिंदी अनुवाद है. यह पुस्तक 1990 के दशक के भारत की झलक दिखाने के साथ-साथ यह भी बताती है कि कभी-कभी बहुत सोच-समझकर बनाई गई योजना की असफलता जीवन की सबसे खूबसूरत घटना बन जाती है.

समाजवादियों ने सबसे पहले महिलाओं को सम्मान दिया
अखिलेश ने कहा कि अभी मैं कुछ दिन पहले वीमेंस डे मना रहा था. मैंने उस समय उसका इतिहास निकाला. इतिहास निकाल कर जब उसकी पूरी जानकारी ली. तो मैंने पाया कि दुनिया में किसी ने महिलाओं को सम्मान दिया तो वो समाजवादियों ने अमेरिका में दिया. ऐसा लगता है कि इस किताब में एक सफर है. एक मां अपनी बेटी की शादी के लिए एक बेटा ढूंढ रही है. 'हम हैं राही प्यार के' ये किताब आम आदमी तक पहुंचेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement