Advertisement

'सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं...', सीएम योगी के सामने बोले यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष

लखनऊ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मंत्री रहते चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान में शानदार प्रदर्शन किया है. आने वाले समय में बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने नव नियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का भी स्वागत किया.

यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते चौधरी भूपेन्द्र सिंह. यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते चौधरी भूपेन्द्र सिंह.
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

भारतीय जनता के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी दिल्ली से लखनऊ लौटे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे और संगठन को गति देने की अपील की. वहीं, चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि संगठन एकजुट है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है.

Advertisement

लखनऊ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मंत्री रहते चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान में शानदार प्रदर्शन किया है. आने वाले समय में बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने नव नियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का भी स्वागत किया.

स्वतंत्रदेव सिंह की खुलकर तारीफ
सीएम योगी ने स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ की और कहा कि आज वे सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें. स्वतंत्र देव सिंह तीन वर्ष तीन माह प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. वे रात में भी सफर करते थे. सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखा. जब तक केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ, तब वे काम करते रहे. संगठन की मेहनत से 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री के तौर पर बढ़िया काम किया. कुंभ में पांच हजार बसें भिजवाने का काम किया. 

Advertisement

आशा है चौधरी केंद्र और राज्य के सेतु का काम करेंगे: योगी

योगी ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र स्तर तक संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशा है कि वह केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे प्रदेश को और मजबूती मिलेगी. हम नए प्रदेश अध्यक्ष, नए संगठन मंत्री के साथ मिलकर एक नए उत्तर प्रदेश को बनाने और उसे मजबूत करने का काम करेंगे.

विपक्ष को मोतियाबिंद हो गया: केशव प्रसाद

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सबसे पहले भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को बधाई देता हूं. उन्हें बूथ से संगठन तक का अनुभव है. जब उनके पास पश्चिम क्षेत्र की जिम्मेदारी थी्र उन्होंने बेहतरीन काम किया. मंत्री के तौर पर भी बहुत काम किया है. वे बिना प्रॉपगेंडा के काम करते हैं. मौर्य ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 80 में से 80 सीटें जीतेगी. सरकार और संगठन एक ही रथ के दो पहिये हैं. दोनों मिलकर काम करेंगे. 2022 जीतकर साबित कर दिया है कि आपने सफलता पाई है. विपक्षी बेचैन हैं. उनकी बेचैनी भ्रष्टाचार की जांच है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मोदियाबिंद हो गया है. हम किसान गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. 

Advertisement

सरकार और संगठन में विवाद नहीं, हमारे एजेंड पर सरकार: चौधरी

वहीं, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता मूल्यों के लिए काम करता है. मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. यूपी का महत्वपूर्ण काम मुझे मिला है. ये भाजपा की ताकत है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं जिलाध्यक्ष, क्षेत्र अध्यक्ष और अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहा हूं. मेरी पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है. हमारे एजेंडे पर ही सरकार चल रही है.

योगी ने दूसरी बार सीएम बनकर रिकॉर्ड बनाया: चौधरी

उन्होंने आगे कहा कि योगीजी को 2017 में मौका मिला तो भव्य राम मंदिर बन रहा है. लंबे समय तक तपस्या करने के बाद आज इस भूमिका में आए हैं. हमारी सरकार ने बिजली पर काम किया है. योगीजी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया है. आज भाजपा की हर ओर सरकार है. दक्षिण से पूर्वोत्तर तक हमारी सरकार है. हमारा कार्यकर्ता असंतुष्ट नहीं है. हमारे तपस्वी पदाधिकारी हैं. उन्होंने पूछा- क्या सपा-बसपा में ऐसे नेता हैं?

निकाय और लोकसभा में सभी सीटें जीतेंगे: प्रदेश अध्यक्ष

चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हमारी विदेश नीति की तारीफ कर रहा है. आज जो केंद्रीय नेतृत्व ने अपेक्षा की, उस पर खरा उतरूंगा. सबके साथ काम करेंगे. कार्यकर्ता के एजेंडे पर काम होगा. योगीजी के नेतृत्व में काम करेंगे. नगर निकाय और लोकसभा में शत-प्रतिशत सीटें जीतेंगे और आपकी ताकत से हम जीतेंगे.

Advertisement

लखनऊ में चौधरी का जगह-जगह स्वागत

बता दें कि नए प्रदेश अध्यक्ष आज शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ आए. चौधरी के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और पार्टी के कई सांसद और विधायक भी थे. भाजपा कार्यकर्ता नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से हजरतगंज क्षेत्र स्थित पार्टी कार्यालय तक कतार में खड़े रहे, जिससे कुछ स्थानों पर जाम लग गया. चौधरी के स्वागत में शहर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स से सजा हुआ था.

योगी सरकार में मंत्री भी हैं भूपेंद्र

पार्टी सूत्रों का कहना है कि चौधरी अभी योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भी हैं. चूंकि भाजपा में एक व्यक्ति, एक पद का नियम है. ऐसे में चौधरी के योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा देने की संभावना है. पार्टी इस पद के लिए नए चेहरे को जिम्मेदारी दे सकती है.

पश्चिमी यूपी को साधने की खास तैयारी!

चौधरी की नियुक्ति को लेकर भाजपा ने खास प्लान बनाया है. भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-आरएलडी गठबंधन की चुनौती से निपटने के लिए ट्रंप कार्ड चला है. इस इलाके में प्रभावशाली जाट समुदाय है. माना जा रहा है कि जाट समाज के वोटर्स में पैठ बढ़ाने के लिए बीजेपी ने चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बताते चलें कि जाट समाज के किसान सालभर पहले तीन विवादास्पद कृषि कानून के खिलाफ थे और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement