Advertisement

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, दिवाली तक कुशीनगर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस इस हवाई अड्डे को पड़रौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • दिवाली तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी शुरू
  • यूपी-बिहार के लोगों को खाड़ी देश जाने में सुविधा
  • एयरपोर्ट से पूर्वांचल में पर्यटकों की आवक बढ़ेगी

यूपी की योगी सरकार दीपावली के मौके पर पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली तक कुशीनगर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे को पड़रौना हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस साल जून में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कुशीनगर को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में मान्यता देने का फैसला हुआ था. देश में यह 29वां और उत्तर प्रदेश में चौथा हवाई अड्डा है. ग्रेटर नोएडा में बनने वाला जेवर हवाई अड्डा भी इसी में शामिल है. कुशीनगर का अपना रणनीतिक महत्व है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक है. एयरपोर्ट शुरू करने का ऐलान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर का पूरा इलाका बुद्ध सर्किट का हिस्सा है, इसलिए हवाई अड्डा बनने से विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, पूर्वी यूपी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना है और इसीलिए अधिकारियों को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में इसे विकसित करने के लिए जनप्रतिनिधियों के परामर्श से एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट के बारे में एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, बिहार और यूपी के युवा रोजगार के लिए बड़ी संख्या में खाड़ी देश जाते हैं. यह एयरपोर्ट ऐसे युवाओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करेगा. उधर मुख्यमंत्री ने अपनी बैठक में 1922 चौरी-चौरा आंदोलन की शताब्दी धूमधाम से मनाने का ऐलान किया. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मंडल के जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी जिलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सीएम योगी ने प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं पर उनकी प्रतिक्रिया जानी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राज्य के पूर्वी हिस्से में बाढ़ के खतरे के स्थायी समाधान के लिए एक कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement