Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के विभागों में किया फेरबदल

लक्ष्मी नारायण चौधरी को उनके पूर्व आवंटित विभागों के साथ मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी को पूर्व में आवंटित अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग अब राज्यमंत्री (एमओएस) के रूप में आवंटित किए गए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को मंजूरी दे दी है.

इन मंत्रियों के विभाग में हुआ फेरबदल
मुख्यमंत्री योगी ने अपने वर्तमान कार्य प्रभार से समन्वय विभाग के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित किया है. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के वर्तमान कार्य प्रभार से नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग को हटाकर मंत्री सुरेश खन्ना को अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है.

Advertisement

वहीं मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को उनके पूर्व आवंटित विभागों के साथ मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का अतिरिक्त कार्य प्रभार दिया गया है. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी को पूर्व में आवंटित अभाव, सहायता एवं पुनर्वास विभाग अब राज्यमंत्री (एमओएस) के रूप में आवंटित किए गए हैं.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर को पूर्व में आवंटित खाद्य प्रसंस्करण विभाग अब राज्यमंत्री (एमओएस) के रूप में आवंटित किया गया है. हालांकि कई मंत्री अब भी अपने दिए गए मंत्रालय से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. लेकिन कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल से उनकी भी उम्मीदें जग गई हैं.

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया था. सीएम योगी ने खुद अपने पास 37 विभाग रखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement