Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, टकराया पक्षी, वाराणसी से जा रहे थे लखनऊ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद सुरक्षाकर्मयों ने एहतियातन ये फैसला लिया. योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कई कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे.

वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे सीएम योगी आदित्यनाथ
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे योगी आदित्यनाथ
  • सुरक्षाकर्मियों ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखने के लिए वे यहां पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने यहां काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी.

21 मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी

- सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर योगी आदित्यनाथ वाराणसी सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए निकले.

- 9 बजकर 10 मिनट पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हुए.

- 9 बजकर 16 मिनट पर बर्ड हिटिंग के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई. 

- 9 बजकर 20 मिनट पर वापस सर्किट हाउस पहुंचे.

- 10 बजकर 30 मिनट पर स्टेट प्लेन से रवाना होने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकले.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रविवार को वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ाने भरने के कुछ देर बाद ही उनका हेलिकॉप्टर एक पक्षी से टकरा गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी कराई गई. बताया जा रहा है कि पक्षी से हेलिकॉप्टर के टकराने के बाद किसी हादसे की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हेलिकॉप्टर के लैंडिंग के आदेश दिए.  

जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए ठहरे थे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी स्टेट प्लेन के जरिए अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे. लखनऊ में योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

हाल ही में पटना में कराई गई थी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि हाल ही में पटना में स्पाइस जेट के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई थी. पक्षी से विमान के टकराने के बाद विमान में आग लग गई थी. इसके बाद दिल्ली जा रही इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था. इस विमान में 185 लोग सवार थे. उधर, आग लगने के बाद पायलट्स ने सूजबूझ दिखाते हुए विमान की पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement