योगी ने स्वच्छता अभियान के 'सिपाहियों' को किया सम्मानित

इस दौरान मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के डीएम स्वच्छता में उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किए गए.

Advertisement
सम्मान पाने वालों के साथ सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक सम्मान पाने वालों के साथ सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता में उत्कृष्ट काम करने वालों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है.

राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों को सम्मानित किया. इनमें स्वच्छता की अलख जगाने वाली 85 साल की रामकली ताई को भी सम्मानित किया गया. साथ ही जिलास्तर और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले अधिकारी, युवा, अध्यापक, स्वयंसेवी संस्थाओं से लेकर पंचायतों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया .

Advertisement

इस दौरान मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के डीएम स्वच्छता में उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किए गए. वहीं मिर्जापुर के सहायक पंचायत अधिकारी को सबसे रिकॉर्ड समय में 18 हजार से ज्यादा शौचालय बनवाने के लिए अवॉर्ड दिया गया. साथ ही उन्हें कई गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में यूपी सरकार ने 3 दर्जन लोगों को सम्मानित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement