Advertisement

सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, जानिए पूरा प्लान

यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी दूसरी बार गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं. सीएम योगी दो दिन के दौरे पर कल यानी 29 अप्रैल रवाना होंगे और 30 अप्रैल तक वहां रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर व देवरिया (सलेमपुर) में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गोरखपुर में एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शिवपूजन झा
  • लखनऊ,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

 यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी दूसरी बार गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं. सीएम योगी दो दिन के दौरे पर कल यानी 29 अप्रैल रवाना होंगे और 30 अप्रैल तक वहां रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी गोरखपुर व देवरिया (सलेमपुर) में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गोरखपुर में एक दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

 सीएम कल दोपहर 2.30 बजे राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ से रवाना होकर 3.15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 3.30 बजे मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका पहुंचेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे बैठक के बाद विश्वविद्यालय में परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे. 5 बजे नेपाल क्लब में गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

7 बजे क्लार्क इन होटल में गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे.

30 अप्रैल 10.30 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए सलेमपुर रवाना होंगे. वहां दिव्यांगों के लिए आयोजित उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे. 12.30 बजे बशारतपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 2 से 3 बजे का समय आरक्षित 4.30 से 5.30 बजे तक जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की

Advertisement

समीक्षा करेंगे और समीक्षा बैठक के बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ वापस हो जाएंगे.

अपनी यात्रा के दौरान सीएम योगी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, रेलवे व नौसड़ बस स्टेशन का विस्तार, महानगर में भूमिगत केबिल लाइन, प्रेक्षागृह, सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन, चार बिजली केंद्र, स्पोटर्स कालेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास, असवनपार पुल व अप्रोच मार्ग का लोकार्पण.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement