Advertisement

कैराना में लौटे हिंदू परिवारों से मिले सीएम योगी, बोले - सुरक्षा में सेंधमारी करने पर दूसरे लोक की यात्रा करनी होगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं. वहां वह उन हिंदू परिवारों से मिल रहे हैं जिन्होंने बढ़ते क्राइम की वजह से कैराना छोड़ दिया था. लेकिन अब वापस लौट आए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे
कुमार कुणाल
  • कैराना,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • सीएम योगी आदित्यनाथ कैराना पहुंचे
  • कैराना में वापस लौटे हिंदू परिवारों से मिले सीएम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे. वहां वह उन हिंदू परिवारों से मिले जिन्होंने बढ़ते क्राइम की वजह से कैराना छोड़ दिया था. लेकिन अब वापस लौट आए हैं. पलायन पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने बगल में बैठी एक बच्ची से पूछा, 'अब तो कोई डर नहीं है ना?' इसपर बच्ची ना में सिर हिला देती है. इसके बाद सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इसमें सीएम बोले कि यूपी में तालिबानी मानसिकता स्वीकार नहीं की जाएगी. 

Advertisement

बता दें कि शामली के कैराना में पलायन के दौरान व्यापारी वर्ग कैराना से पलायन कर गया था. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर वापसी करने वाले व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं. ये परिवार अपने घर छोड़कर दिल्ली, हरियाणा और गुजरात तक चले गए थे.

मुलाकात के दौरान लोगों ने सीएम योगी से कहा कि पहले वहां गुंडाराज था. एक शख्स ने कहा कि वहां (कैराना) कश्मीर से भी बुरा हाल था. वहां मौजूद लोगों ने मुकीम काला का भी जिक्र किया. कैराना में उसका काफी आतंक था. वह इसी साल मई में चित्रकूट जेल में मारा गया था.

तालिबानी मानसिकता स्वीकार नहीं करेंगे - सीएम योगी

जनसभा में सीएम योगी बोले कि प्रदेश में सुरक्षा सबको मिलेगी. लेकिन सुरक्षा में किसी ने सेंधमारी की तो उसे पता है कि फिर किस लोक की यात्रा करनी है. योगी बोले कि 250 करोड़ की लागत से PAC की बटालियन कैराना में आएगी, ये सुरक्षाकर्मी दंगाइयों को दूसरे लोक पहुंचाएंगे. 

Advertisement

विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये तब खुश होते हैं जब मुजफ्फरनगर में दंगा होता है, जब कैराना से पलायन होता है और जब तालिबान का शासन होता है. योगी बोले, 'तालिबानी मानसिकता स्वीकार नहीं करेंगे और उत्तरप्रदेश की धरती पर उन्हें नहीं आने देंगे.' योगी ने आरोप लगाया कि वोटबैंक वाली पार्टियां दंगाइयों का सम्मान करती हैं.

योगी बोले, अब किसी अपराधी की हैसियत नहीं की यहां पर सड़कों पर चल सके. अगर किसी अपराधी ने गोली चलाई तो उसकी छाती पर गोली चलेगी.

पीड़ित हिंदू है तो उससे मिलना गुनाह नहीं - सीएम योगी

पीड़ितों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने मीडिया से भी बात की थी. वह बोले कि जो परिवार यहां से गए थे उनमें से ज्यादातर वापस आ चुके हैं. उनको भरोसा दिया गया था कि अपराध, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी. सीएम ने बताया कि कैराना में अब PAC की तैनाती होगी.

सीएम बोले कि हर पीड़ित से मिलना उनका धर्म है. पीड़ित अगर हिंदू है, तो उससे मिलना गुनाह नहीं है. योगी बोले कि मैं उन परिवारों से मिलने आया हूं जिन्हें पिछली सरकार के समय पेशेवर अपराधियों की वजह से अपना घर छोड़ा था.

Advertisement

सीएम योगी ने करीब 20 मिनट इन परिवारों से बात की. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे.

क्या है कैराना का मामला?

साल 2015 से 2017 के दौरान करीब 90 हिंदू परिवारों ने कैराना छोड़ दिया था. उन्होंने अपने घर के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है' भी लिखा था. साल 2016 में कैराना से तत्कालीन भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यह मुद्दा उठाया था. योगी सरकार का दावा है कि उन्होंने राज्य में अपराध को कम किया है, जिसके बाद ये परिवार वापस कैराना लौटे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement