Advertisement

UP में मदरसा रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिन की मियाद बढ़ी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों को कुछ राहत दिया है. UP मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने मदरसों को अपनी सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर डालने के लिये 15 दिन का और समय दिया है.

मदरसा में पढ़ते बच्चे मदरसा में पढ़ते बच्चे
कुबूल अहमद
  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों को कुछ राहत दिया है. UP मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने मदरसों को अपनी सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर डालने के लिये 15 दिन का और समय दिया है. जबकि पहले ऐसा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी, जो अब 15 अक्तूबर कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 19 हजार में से 13 हजार 53 मदरसों ने अपनी सूचनाएं वेब पोर्टल पर डाल दी हैं. वहीं, 17 हजार 635 मदरसे अपना पंजीयन करा चुके हैं. बाकी बचे मदरसे भी पोर्टल पर सूचनाएं भर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पूर्व में सरकार ने मदरसों के ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी सूचनाएं डालने की आखिरी तारीख 15 सितंबर तय की थी, मगर पोर्टल में व्याप्त खामियों के मद्देनजर इस अवधि को 15 दिन बढ़ा दिया गया था. अब और 15 दिन का बढ़ा दिया गया है.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गत 18 अगस्त को एक वेब पोर्टल जारी करते हुए सभी मदरसों से उस पर अपनी प्रबन्ध समिति के सदस्यों, मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों इत्यादि की जानकारी 15 सितम्बर तक पोर्टल पर उपलब्ध कराने के आदेश दिये थे.

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद मदरसों में होने वाली अनियमितताओं को रोकना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. प्रदेश में मान्यता प्राप्त 19 हजार, आंशिक अनुदान वाले लगभग 4,600 और 100 प्रतिशत अनुदान पाने वाले 560 मदरसे हैं.

Advertisement

टीचर्स एसोसिएशन ऑफ मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश के महासचिव दीवान साहब जमां ने सरकार द्वारा पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का समय 15 दिन बढ़ाये जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब ज्यादातर मदरसे अपनी सूचनाएं वेब पोर्टल पर डाल रहे हैं. अब सरकार ने 15 दिन का और समय दे दिया, इसलिये जो दिक्कतें पेश आ रही थीं, वे अब लगभग दूर हो चुकी हैं.

दरअसल लखनऊ के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने गत 12 सितम्बर को मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता को पत्र लिखकर पोर्टल में सूचनाएं अपलोड करने में आ रही कई कठिनाइयों का जिक्र किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement