Advertisement

सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के लिए किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट, मुआवजे की रकम बढ़ाई, ये भी किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुआवजे को लेकर जेवर के किसानों ने लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने अपना फैसला सुनाकर सबको चौंका दिया. उन्होंने जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा बढ़ाने का ऐलान कर दिया. अब किसानों को पिछली बार से 1350 रुपये/वर्ग मीटर ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा.

जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी. जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

यूपी सरकार ने बुधवार को जेवर के किसानों को दीपावली गिफ्ट दे दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए प्रभावित किसानों का मुआवजा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री योगी ने जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण को लेकर जेवर के किसानों के साथ संवाद के दौरान यह ऐलान किया. सीएम ने जैसे ही ऐलान किया कार्यक्रम में मौजूद किसान हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे.

Advertisement

अब किसानों को 3500 रुपये/वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. पहले चरण में किसानों को 2150 रुपये/ वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिला था. जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुआवजा बढ़ाने की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में जेवर एयरपोर्ट के लिए 1185 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस चरण के अधिग्रहण में करीब 7 हजार किसान प्रभावित होंगे. अभी तक केवल 1600 किसानों ने अधिग्रहण के लिए अपनी सहमति दी थी, मुआवजा बढ़ाए जाने से अब संतुष्ट किसानों की संख्या और बढ़ सकती है.

विधायक धर्मेंद्र सिंह के साथ जेवर के किसानों ने सीएम से की मुलाकात (फोटो-ANI)

किसान जहां बसना चाहें, उन्हें वहीं बसाएं

सीएम योगी ने कहा कि जेवर के किसान खुशहाल रहें, हमारा यही प्रयास है. उन्होंने कहा कि यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को वहीं बसाया जाए, जहां वह चाहते हैं. वहां धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, खेल मैदान, ओपन जिम, मार्केट की भी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए. 

Advertisement

जेवर के बच्चों के लिए बनाएं कौशल विकास केंद्र

सीएम योगी ने कहा कि जेवर के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए वहां स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए. अगर वहां के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी मिल सकेगी.

जेवर के सामने नोएडा-ग्रेटर नोएडा फेल हो जाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि आज जेवर में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो है. आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जेवर के सामने फेल हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब यह एयरपोर्ट चालू हो जाएगा तब उस क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जो विकास की एक नई कहानी कहेगा.

सीएम योगी ने कहा जिस क्षेत्र में एक समय अपराध चरम पर था. भट्टा पारसौल जैसी घटना हुई थी. आने वाले समय में वह क्षेत्र सबसे विकसित क्षेत्र होगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण समय पर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement