Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश, ईद-अक्षय तृतीया पर बेवजह ना हो बिजली कटौती

सीएम योगी ने कहा कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो. योगी ने कहा कि दिल्ली दौरे पर केंद्र सरकार से बिजली मुद्दे पर सहयोग का भरोसा दिया गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • सीएम ने किया ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ
  • 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि इस सेवा से 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे. यह 'ईज ऑफ लिविंग' का ही हिस्सा है. आगे उन्होंने कहा कि अच्छी सोच हमेशा हमें आगे बढ़ाती है और उसी अच्छी सोच से सरकार ने आपके लिए ई-पेंशन पोर्टल भी लागू किया है.

Advertisement

इससे पहले सीएम योगी ने टीम-9 को दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो. दिल्ली दौरे पर केंद्र सरकार से बिजली मुद्दे पर सहयोग का भरोसा दिया गया है. कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे अतिरिक रैक देगा और केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को अतिरिक्त बिजली प्राप्त होगी. 

आज 'मई दिवस' के अवसर पर लोक भवन, लखनऊ से उत्तर प्रदेश के 'ई-पेंशन पोर्टल' का शुभारंभ हुआ है।

इससे प्रदेश के 11.50 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। यह 'ईज ऑफ लिविंग' का ही हिस्सा है।

सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/taxAFCwXfx

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2022

 

उन्होंने कहा कि यूपी में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. हालांकि बीते दो सप्ताह से एनसीआर में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं. जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है. हर दिन कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं. पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों का सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम सतत जारी रखें.

Advertisement

सीएम ने टीम-9 को निर्देशित करते हुए कि विकास खंड स्तर पर 2000-2500 गोवंश क्षमता वाले गो आश्रय स्थल स्थापित करने की योजना बनाएं. प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए. गोवंश को गर्मी अथवा धूप से सुरक्षित रखने के प्रबंध किए जाएं. हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement