Advertisement

BHU में योगी ने की बैठक, मरीजों की आत्महत्या पर जानिए क्या बोले

बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर के मुताबिक सीएम योगी इसे लापरवाही नहीं बल्कि हादसा मानते हैं.

सीएम योगी की बैठक (फोटो- पीटीआई) सीएम योगी की बैठक (फोटो- पीटीआई)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • बीएचयू में दो मरीजों की मौत के बाद बैठक
  • सीएम योगी ने हालात का लिया जायजा
  • MS बोले मौत हादसा, अस्पताल की लापरवाही नहीं

बीएचयू में दो मरीजों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. बीएचयू सेंट्रल ऑफिस में मीटिंग के दौरान सीएम ने सुसाइड को लेकर चर्चा की. बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर के मुताबिक सीएम योगी इसे लापरवाही नहीं बल्कि हादसा मानते हैं. प्रोफेसर ने यह बात सीएम योगी के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही. 

Advertisement

मीडिया से बातचीत के दौरान बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोविड पर हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि हम विभिन्न संस्थानों को भी प्रशिक्षित करें. लोगों को भी प्रशिक्षित करें और अपनी सुविधाओं को भी अधिक से अधिक बढ़ाएं. क्रिटिकल केयर की सुविधाओं को और भी बढ़ाने की बात कही गई है.

उन्होंने बताया कि बीएचयू अस्पताल ने कोरोना काल के दौरान ही कई बड़े ऑपरेशन और इलाज को भी अंजाम दिया है जो कहीं और नहीं हो पा रही थी. कोविड वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के सवाल के जवाब में बीएचयू के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एस के माथुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लग चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर वार्डों में अखबारों के भी सुविधाएं दी जा रही हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने कोविड की समीक्षा बैठक बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के सभागार में की. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ, स्वास्थ्य अधिकारी और बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भी शामिल हुए थे. 

दरअसल कुछ दिनों पहले ही पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले वाराणसी के बीएचयू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. ठीक अगले ही दिन अस्पताल से गायब एक मरीज का शव सीवर लाइन के पास से मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement