Advertisement

यूपी में कोरोना केस हुए कम, CM योगी ने दिए 2 महीने से बंद OPD खोलने के आदेश

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी के बाद अब यूपी सरकार ने फिर से अस्पतालों में बंद पड़ी जनरल ओपीडी सेवाओं को आम जन के लिए बहाल करने का फैसला लिया है.

CM योगी आदित्यनाथ CM योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • पिछले दो महीने से बंद पड़ी हैं जनरल OPD
  • CM योगी ने दिया जनरल OPD खोलने का आदेश
  • 2 महीने में पहली बार एक दिन में 1500 से कम केस

देश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आती नजर आ रही है. देशभर में कोरोना मामलों में कमी आई है. यूपी में भी पिछले दो महीने में पहली बार 1500 से कम नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी के बाद अब यूपी सरकार ने फिर से अस्पतालों में बंद पड़ी जनरल ओपीडी सेवाओं को आम जनमानस के लिए बहाल करने का फैसला लिया है.

Advertisement

यूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी की आज से शुरुआत होने जा रही है. पिछले लगभग दो माह से आम जनमानस के लिए ओपीडी सेवाएं बंद हैं. कोरोना की दूसरी लहर की चाल मंद होने पर शासन ने ओपीडी सेवाओं को आमजन के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं.

रेमेडेसिविर की कालाबाजारी पर नोएडा पुलिस ने आरोपी पर लगाया NSA, यूपी का पहला केस

नए निर्देश के अनुसार सर्जिकल ओपीडी को भी शुरू कर मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की है. जिसमें उन्होंने मेडिकल कालेजों और स्वास्थ विभाग के अस्पतालों में आने वाले जनरल ओपीडी में एक सीमित संख्या में मरीजों की अनुमति के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

इस बैठक में कहा गया कि मरीज ई संजवीनी ऐप के जरिए डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले, केवल विशेष परिस्थितियों में ही मरीज अस्पतालों की ओपीडी का रुख करें. इसके अलावा निर्देश दिया गया है कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उपस्वास्थ केंद्र पर सैनेटाईजेसन का कार्य भी किया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement