Advertisement

इन्वेस्टर्स समिट: योगी बोले- 40 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. औद्योगिक लाइसेंस के लिए जल्द डिजिटल क्लीयरेंस की व्यवस्था करने की योजना है. CM योगी के अनुसार ग्रीन ऊर्जा को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

योगी आद‍ित्यनाथ योगी आद‍ित्यनाथ
अंकुर कुमार
  • ,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में कहा कि इस समिट का लक्ष्य यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबारने का है, पीएम मोदी हमें विकास के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकास की राह में आगे बढ़ाना है तो रास्ता यूपी से ही होकर जाता है. योगी ने बताया कि अगले 3 साल में 40 लाख लोगों का रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement

सीएम योगी ने बताया कि यूपी में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. औद्योगिक लाइसेंस के लिए जल्द डिजिटल क्लीयरेंस की व्यवस्था करने की योजना है. CM योगी के अनुसार ग्रीन ऊर्जा को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

सीएम योगी के कहा कि नई पर्यटन नीति भी तैयार है और समिट में योजनाएं रखी जाएगी. CM योगी के अनुसार देश की सबसे बड़ी युवा ऊर्जा यूपी में मौजूद है. उनके सपने को भी साकार करने की कोशिश हो रही है.

न्होंने कहा कि इस समिट में हमारी मुख्य फोकस एग्रो, डेयरी, फूड प्रोसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों पर है. पिछले 11 महीने में कानून का राज स्थापित किया है, प्रदेश में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम किया है. हमारे प्रदेश में से 10 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लखनऊ में मेट्रो चल रही है. कानपुर-मेरठ में मेट्रो का काम चल रहा है, वहीं गोरखपुर और वाराणसी में भी मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

यूपी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में 40 लाख रोजगारों का सृजन करना है. इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.

आपको बता दें कि  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement