Advertisement

'तो पुलिस कर देगी जीना हराम...' जानिए देवरिया में किसके लिए बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में अपराधियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "जो भी समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा और बहन-बेटियों के लिए खतरा बनेगा, हमारी पुलिस उसकी जीना हराम कर देगी. बाढ़ से प्रभावित लोगों तक सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसके लिए अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं.

देवरिया में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन देवरिया में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज तीन दिवसीय विराट मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने 477 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. यह आयोजन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के चाचा और पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर किया गया था. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "यहां मेला का आयोजन किया गया है. इसमें किसानों को तकनीकी खेती करने के बारे में जानकारी दी जाएगी. इससे वे अच्छी पैदावार कर मुनाफा कमा सकेंगे."

Advertisement

CM ने आगे बाढ़ से प्रभावित लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सहायता सामग्री सभी तक पहुंचा रही है. इसके लिए अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं.

अपराधियों को दी चेतावनी
योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा, "जो भी समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा और जो बहन-बेटियों के लिए खतरा बनेगा, हमारी पुलिस उसका जीना हराम कर देगी. आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है. मैं फिर से कहता हूं कि अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी." 

उन्होंने आगे कहा, "प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. प्रदेश ने विकास की दिशा को पकड़ा है. डबल इंजन की सरकार का लाभ समाज के सभी लोगों को मिल रहा है. आज हम स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही के चालीसवीं पुण्यतिथि पर एकत्र हुए हैं. आज उनकी आत्मा यह देखकर प्रफुल्लित हो रही होगी."

Advertisement

बच्चों और महिलाओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने देवरिया के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा ने देवरिया की सभी सातों सीटों को जिताया है. उसके लिए सभी का धन्यवाद. यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. यहां और भी विकास के काम किए जाएंगे.

बच्चों को किया सम्मानित.

प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को कलर किट एक हजार 100 का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया. गोरखपुर की कोयला देवी को एक हेक्टेयर में 80 क्विंटल गेहूं पैदावार करने के लिए सीएम ने सम्मानित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement