Advertisement

थाने के अंदर 3 दिन में दूसरी बार निकला कोबरा सांप, सपेरा भी बाल-बाल बचा

कुठौंद थाने में जहरीला कोबरा सांप मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. कोबरा को पकड़ने के लिए सपेरे को मौके पर बुलाया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ा गया. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाने में कोबरा सांप के निकलने का पहला मामला नहीं है, तीन दिन पहले भी उनके थानाध्यक्ष वाले कार्यालय में कोबरा सांप निकला था.

थाने में मिला जहरीला कोबरा थाने में मिला जहरीला कोबरा
aajtak.in
  • जालौन ,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

जालौन के कुठौंद थाने में जहरीला कोबरा सांप मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. कोबरा को देखते ही सिपाहियों ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी. उन्होंने तुरंत सपेरे को बुलाया. उसने बड़ी मुश्किल से लाठी की मदद से सांप को काबू में किया. इस दौरान कोबरा ने सपेरे को डंसने का प्रयास भी किया. लेकिन सपेरे ने बड़ी होशियारी से सांप को प्लास्टिक बोतल में बंद किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. सांप के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement

5 फीट लंबे जहरीले कोबरा को पकड़ने के लिए सपेरे को करीब दो घंटे का समय लगा. थाने में सांप निकलने के बारे में कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाने में कोबरा सांप के निकलने का पहला मामला नहीं है, तीन दिन पहले भी उनके थानाध्यक्ष वाले कार्यालय में कोबरा सांप निकला था, जिसे सपेरे की मदद से पकड़वाया गया था.

थाने में 5 फीट लंबा कोबरा मिला

 

बरसात के दिनों में साफ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं.  हाल ही में यूपी के बस्ती में भी पैकोलिया थाने में जहरीला रसेल वाइपर सांप आ गया था. सांप को देखते ही थाने में हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मी थाना छेड़कर इधर-उधर भागने लगे थे. फिर सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाया और उसे दूर जंगल में लेकर छोड़ दिया. कोबरा के पकड़ाई में आने के बाद से कुठौंद थाने के पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली हैं. 

Advertisement

(रिपोर्ट- राजकुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement