Advertisement

कांग्रेस ने तैयार किया प्लान यूपी, निशाने पर होंगे PM मोदी और उनके मंत्री

कांग्रेस ने तय किया है कि इस दौरान मंत्रीजी ने अपने मंत्रालय में क्या काम किया और अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या किया? इन सवालों की पड़ताल कर रैली के जरिए वस्तुस्थि‍ति आम जनता से सामने रखी जाएगी.

काशी में रोड शो के दौरान सोनिया गांधी काशी में रोड शो के दौरान सोनिया गांधी
स्‍वपनल सोनल/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में सोनिया के रोड शो को सफल मान रही कांग्रेस अब पूरे यूपी में बीजेपी को टारगेट करने का प्लान कर रही है. पार्टी की योजना है कि यूपी से आने वाले मोदी सरकार में हर मंत्री को निशाने पर रखा जाएगा. इसके लिए पहले उनके लोकसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद रोड शो किए जाएंगे.

Advertisement

कांग्रेस ने तय किया है कि इस दौरान मंत्रीजी ने अपने मंत्रालय में क्या काम किया और अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए क्या किया? इन सवालों की पड़ताल कर रैली के जरिए वस्तुस्थि‍ति आम जनता से सामने रखी जाएगी. कुल मिलाकर यूपी से आने वाले पीएम और उनके मंत्रियों को उनके ही इलाके में नाकारा साबित करने की कोशिश होगी.

'पहले खुद को मजबूत करे कांग्रेस'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने 'आज तक' से कहा, 'बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि किसी राज्य से ज्यादा मंत्री बना देने से वोट नहीं मिल जाते. ये बात उनको समझ आ जाएगी.' दूसरी ओर, बीजेपी सांसद और वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस पहले राज्य में खुद को मजबूत करे, उसकी हालत बहुत पतली है. बाकी देश और प्रदेश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार ने दो साल में कितना काम किया है.'

Advertisement

काशी रोड शो से गदगद है कांग्रेस
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में बड़ा रोड शो करने के लिए खुद कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी मैदान में उतर गईं. रोड शो के बाद तैयारी मोदी को बतौर पीएम और सांसद नाकामयाब करार देने की थी. सोनिया बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके हिंदुत्व के मुद्दे पर भी दो-दो हाथ करने जा रही थीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर सोनिया सिर्फ रोड शो ही कर पाईं. हालांकि, उन्होंने तबीयत ठीक होने के बाद दोबारा काशी जाने का वादा किया है.

दरअसल, सोनिया और कांग्रेस काशी में उमड़ी भीड़ से खासे उत्साहित हैं, इसलिए सोनिया ने वादा कर दिया, तो कांग्रेस नेताओं ने भी इसी तर्ज पर पूरे यूपी के लिए बीजेपी को घेरने का प्लान तैयार कर लिया.

अनुप्रिया पटेल भी होंगी निशाने पर
कांग्रेस के नए प्लान की कमान यूपी में पार्टी की नई टीम के चेहरे यानी शीला दीक्षित, राज बब्बर, संजय सिंह और प्रमोद तिवारी के कंधों पर है. मोदी सरकार के मंत्रियों के इलाके में मोर्चा लेने के साथ ही पार्टी 'अपना दल' की अनुप्रिया पटेल को भी निशाने पर रखने की तैयारी में है. यूपी से आने वाले मंत्रियों का आखिरी पड़ाव लखनऊ होगा. यानी मोदी सरकार में नंबर दो गृह मंत्री राजनाथ सिंह का लोकसभा क्षेत्र.

Advertisement

कांग्रेस की कोशि‍श यही है कि पूरे प्रदेश में माहौल बनाने के बाद राजधानी लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम किया जाए. प्रदेश के रणनीतिकारों का कहना है कि सब कुछ सही दिशा में चला तो लखनऊ के कार्यक्रम में कांग्रेस में नंबर-टू राहुल गांधी मौजूद रह सकते हैं.

...इसलिए कांग्रेस के टारगेट पर है बीजेपी
1989 से यूपी की सत्ता से बाहर कांग्रेस यूपी के लिए प्लान ABC तैयार किया है.

प्लान A - राज्य में अपने दम पर सरकार बनाना, जो उसको भी फिलहाल दूर की कौड़ी लगती है.

प्लान B - खुद की सरकार न बने तो कम से कम इतनी सीटें आएं, जिससे कांग्रेस के बिना कोई भी दल सरकार नहीं बना सके.

प्लान C - कम से कम राज्य में बीजेपी की सरकार न बने और उसके इतने विधायक जीत जाएं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वो राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते खुद बीजेपी का विकल्प दिखे.

कांग्रेस अपने इन्हीं तीनों प्लान के लिहाज से आगे की रणनीति को अमली जामा पहनाने की तैयारी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement