Advertisement

जानिए कौन हैं अजय कुमार लल्लू जिनको प्रियंका गांधी ने दी UP कांग्रेस की कमान

अजय कुमार लल्लू को प्रदेश की कमान सौंपकर कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साध रही है. पहला अजय कुमार लल्लू पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और दूसरा वह पिछड़ी कही जाने वाली कानू जाति से ताल्लुक रखते हैं. वह सामाजिक न्याय के मुद्दे पर मुखर भी हैं, और यूपी में हर मसले को उठाने को लेकर तत्पर रहते हैं.

राहुल गांधी के साथ अजय कुमार लल्लू (फाइल फोटो) राहुल गांधी के साथ अजय कुमार लल्लू (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

  • अजय कुमार लल्लू बने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष
  • प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेता
  • सामाजिक न्याय के मुद्दे पर रहे हैं मुखर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस एक बार फिर से अपने उखड़े पांव जमाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी है. प्रदेश संभालने का काम अब अजय कुमार लल्लू को मिला है. उन्हें कांग्रेस ने यूपी का अध्यक्ष बनाया है. अजय कुमार लल्लू कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी पिछली कमेटी की अपेक्षा दस गुना छोटी है. पिछली कांग्रेस कमेटी लगभग 500 सदस्यों की थी, लेकिन नई कमेटी लगभग 40 से 45 सदस्यों की है.

नई कमेटी के हर पदाधिकारी की खास जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की गई है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में पांव पसारने के लिए तैयार हो गई है. जिस तरह उत्तर प्रदेश की हर घटानाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों सक्रिय हैं, लग रहा है कि कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है.

इसलिए ही प्रियंका गांधी अपनी टीम तैयार कर रही हैं, जिसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी नजर आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद 40 साल के हैं और उनकी टीम के सदस्य भी ज्यादातर 40 से 45 साल की उम्र के ही हैं. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस की युवा टीम क्या पार्टी का खोया हुआ जनाधार वापस दिला पाएगी.

Advertisement

अजय कुमार लल्लू का सफर

अजय कुमार लल्लू को प्रदेश की कमान सौंपकर कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साध रही है. पहला अजय कुमार लल्लू पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और दूसरा वह पिछड़ी कही जाने वाली कानू जाति से ताल्लुक रखते हैं. वह सामाजिक न्याय के मुद्दे पर मुखर भी हैं और यूपी में हर मसले को उठाने को लेकर तत्पर रहते हैं. इसीलिए अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

अजय कुमार लल्लू कांग्रेस के पूर्वी यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेहद करीबी माने जाते हैं. वे प्रियंका गांधी के हर यूपी दौरे में साथ नजर आते हैं.

विधायक बनने का आशीर्वाद!

अजय कुमार लल्लू को लेकर एक वाकया अक्सर सुनाया जाता है. साल 2007 में कुशीनगर के आजादनगर कस्बे में एक नौजवान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भाषण दे रहा था. एक जोशीला भाषण. तभी पीछे से एक बुजुर्ग की आवाज़ आई, 'ई बार त ना, पर अगली बार बेटा विधायक बनबे.' मतलब इस बार तो नहीं लेकिन अगली बार जरूर विधायक बनोगे.

क्या रहा नतीजा?

जब चुनाव का नतीजा आया तो नौजावन निर्दलीय उम्मीदवार कुछ हज़ार वोटों पर सिमट गया. हारा हुआ नौजवान कोई और नहीं, अजय कुमार लल्लू थे. एक स्थानीय कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष. अजय कुमार लल्लू की खासियत यह रही कि हमेशा से जमीनी आंदोलनों में बेहद सक्रिय रहे हैं.

Advertisement

लिहाजा इन्हीं संघर्षों के चलते उन्हें हर मुद्दे पर पुलिसिया सख्ती का सामना करना पड़ा. हर बार उन पर लाठियां बरसीं. संघर्ष के प्रति अजय कुमार शुरुआती दिनों में इतने प्रतिबद्ध रहे कि लोग उन्हें 'धरना कुमार' कहने लगे.

रह चुके हैं मजदूर

चुनाव हारने के बाद आजीविका चलाने के लिए अजय कुमार लल्लू बतौर मजदूर दिल्ली आए. संघर्ष के दिनों में उन्होंने दिहाड़ी मजदूर के तर्ज पर काम किया. मजदूरी के दौरान भी न तो उनसे क्षेत्र छूटा, न क्षेत्रीय लोग. फोन पर ही लोगों के साथ उनका संबंध बना रहा. अजय कुमार लल्लू फिर से कुशीनगर लौट आए. लल्लू फिर से कुशीनगर की सड़कों पर संघर्ष करने लगे.

पिछड़ी जातियों से प्यार

मुसहरों की बस्तियों में उनको एकजुट करने लगे. नदियों के कटान को लेकर धरने पर बैठने लगे. गन्ना किसानों के लिए मीलों के घेराव के आन्दोलन के पहली कतार में हमेशा खड़े नजर आए. विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने भी अजय कुमार लल्लू पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दे दिया.

एक बुजुर्ग की पांच साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई और एक मजदूर, एक संघर्ष करने वाला नौजवान तमकुहीराज विधानसभा से विधायक चुना गया. अजय, साल 2012 में पहली बार विधायक चुने गए थे तब उन्होंने भाजपा के नंद किशोर मिश्रा को 5860 वोटों से हराया था, लेकिन दिनों दिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती रही.

Advertisement

2017 के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड लहर में भी तमकुहीराज की जनता ने फिर से अपने धरना कुमार को चुना. 2017 के बीजेपी लहर में भी उन्होंने न सिर्फ अपनी सीट बचाये रखी बल्कि 2012 से ज्यादा बड़े अंतर से उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हराया.

साल 2017 में अजय ने भाजपा के जगदीश मिश्रा को 18 हजार 114 वोटों से मात दी. उनकी इसी सफलता को देखते हुए उन्हें विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता भी चुन गया.अजय कुमार लल्लू खुद कानू जाति से आते हैं. उत्तर प्रदेश की कमेटी भी सामाजिक संतुलन और समावेशी जातीय समीकरणों के आधार पर तैयार हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement