Advertisement

यूपीः ललितपुर पुलिस ने रोकी कांग्रेस की गाय बचाओ यात्रा, अजय कुमार लल्लू हिरासत में

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में निकली गाय बचाओ यात्रा के ललितपुर पहुंचने पर पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान गाय बचाओ यात्रा में शामिल कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया.

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कुमार अभिषेक
  • ललितपुर,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • आज हुई है गाय बचाओ पद यात्रा की शुरुआत
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक
  • चित्रकूट में होगा 7 दिन के पद यात्रा का समापन

किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने गाय बचाओ यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में निकली गाय बचाओ यात्रा के ललितपुर पहुंचने पर पुलिस ने रोक दिया. इस दौरान गाय बचाओ यात्रा में शामिल कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक ललितपुर पुलिस ने कांग्रेस की गाय बचाओ यात्रा रोकने का प्रयास किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से शांतिपूर्ण पद यात्रा में बाधा न बनने की अपील की. इस बीच गाय बचाओ यात्रा में शामिल कांग्रेसियो की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक शुरू हो गई. गौरतलब है कि कांग्रेस की यह गाय बचाओ पद यात्रा देलवारा गांव से शुरू हुई है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जाता है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की यह पद यात्रा बुंदेलखंड में 7 दिन तक चलेगी. गौरतलब है कि यूपी में गायों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा था. वहीं, यूपी कांग्रेस ने ललितपुर से चित्रकूट तक, 7 दिन गाय बचाओ पद यात्रा का ऐलान किया था.

बता दें कि कांग्रेस की ओर से यह ऐलान किया गया था कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सिर पर गायों की अस्थियां लेकर पद यात्रा करेंगे. यह भी कहा गया था कि लल्लू पद यात्रा करेंगे, ताकि सरकार के पाप का प्रायश्चित हो और इसका पाप जनता को न लगे.

ये भी पढ़ें

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement